टीकमगढ़ जिला प्रशासन ने कृषि उपज मंडी में छापामार कार्रवाई कर 15,772 क्विंटल अवैध गेहूं जप्त किया, जिसे ट्रकों से रेलवे रेक के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा था। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल, तहसीलदार और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
नियमों के विपरीत भंडारण और परिवहन
एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल ने बताया कि किसी भी व्यापारी को 250 टन (2,500 क्विंटल) से अधिक गेहूं रखने या बिना अनुमति बाहर भेजने की इजाजत नहीं है। लेकिन अमर ट्रेडर्स के मालिक अमित जैन द्वारा 15,772 क्विंटल गेहूं अवैध रूप से ट्रकों में लोड कर रेलवे रेक के माध्यम से अन्य राज्यों में भेजा जा रहा था। प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर मंडी में छापामार कार्रवाई की गई और गेहूं को जप्त कर लिया गया।
ये भी पढ़ें- सरकार का कर्ज संकट, कमलनाथ बोले आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, वार्षिक बजट से भी ज्यादा हो गया MP का कर्ज
बिना वैध दस्तावेजों के हो रहा था परिवहन
एसडीएम ने बताया कि यह गेहूं बिना वैध दस्तावेजों और फर्म में चढ़ाए बिना ट्रकों में लादकर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे गेहूं को जप्त कर लिया। अब इस मामले में आगे की जांच के लिए कलेक्टर को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।
लंबे समय से चल रहा था गोरखधंधा
सूत्रों के अनुसार, मंडी में कई व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी कर बिना रिकॉर्ड के गेहूं बाहर भेजने का खेल लंबे समय से चल रहा था। व्यापारी फर्जी बिलों के सहारे या बिना किसी दस्तावेज के रेलवे के माध्यम से बड़ी मात्रा में गेहूं बाहर भेज रहे थे। प्रशासन को इसकी गुप्त सूचना मिलने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें- आईडीए का बजट पेश, इंदौर में होंगे डेढ़ हजार करोड़ रुपये के काम
5 करोड़ रुपये मूल्य का गेहूं जब्त
एसडीएम लोकेंद्र सिंह सरल के अनुसार, पकड़े गए गेहूं की अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपये है। प्रशासन ने समय रहते छापेमारी कर इस अवैध गतिविधि को रोक लिया और ट्रकों में लदा पूरा गेहूं जप्त कर लिया गया। अब इस मामले में अमित जैन सहित अन्य संबंधित व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Next Article
Followed