Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Tikamgarh: Fraud Call Tricked Trader into Sharing OTP, Stole 3 Lakh; Online Fraud Accused Arrested from Orissa
{"_id":"67a369bc7bbaa5f418096570","slug":"three-accused-arrested-for-cheating-rs300000-tikamgarh-news-c-1-1-noi1349-2596408-2025-02-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Tikamgarh: फ्रॉड कॉल करके ओटीपी मांगा, बैंक खाते से उड़ाए तीन लाख, ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tikamgarh: फ्रॉड कॉल करके ओटीपी मांगा, बैंक खाते से उड़ाए तीन लाख, ऑनलाइन ठगी के तीन आरोपी ओडिशा से गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, टीकमगढ़ Published by: टीकमगढ़ ब्यूरो Updated Wed, 05 Feb 2025 08:00 PM IST
Link Copied
जिले के कछिया गुढ़ा गांव के व्यापारी से तीन लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठगी की यह वारदात चंदेरा थाना क्षेत्र में हुई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर सेल की मदद से जांच की गई, जिसके आधार पर आरोपियों का पता लगाकर उड़ीसा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
टीकमगढ़ जिले के कछिया गुढ़ा गांव निवासी व्यापारी मनोज गुप्ता को 6 जून 2024 को एक फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उनसे बैनर बनाने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा। इसके बाद आरोपी ने ओटीपी की मांग की और जैसे ही व्यापारी ने ओटीपी साझा किया, आरोपियों ने उनके खाते से तीन लाख रुपये निकाल लिए। व्यापारी को ठगी का पता चलने पर उन्होंने तत्काल चंदेरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 1 अक्टूबर 2024 को मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। साइबर सेल की मदद से जब जांच आगे बढ़ी तो ठगी करने वाले आरोपियों की लोकेशन भुवनेश्वर, ओडिशा में पाई गई। इसके बाद पुलिस टीम को उड़ीसा भेजा गया, जहां तीन आरोपियों सुरेंद्र नायक (तारिणी बस्ती, ओडिशा ), पिंकी शेट्टी (तारिणी बस्ती, ओडिशा ) और दिपुन (निरंकारी नगर, ओडिशा ) को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इन आरोपियों के बैंक खातों को सीज करा दिया है और अब इस मामले में आगे की जांच कर आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि उन्होंने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।