वैसे तो कहा जाता है कि भैंस के आगे बीन बजाने से कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उज्जैन से 25 किमी दूर स्थित पंथ पिपलई गांव में एक किसान परिवार के घर जब डेढ़ लाख रुपये की भैंस लाई गई, तो उसका स्वागत धूमधाम से किया गया। दरअसल, गांव में अब तक कोई इतनी महंगी भैंस नहीं लाया था, इसी कारण गांववालों और दोस्तों ने इसे एक उत्सव का रूप दे दिया।
गांव के रहने वाले राजेश जाट और उनके दोस्तों ने दो साल पहले मिलकर एक अच्छी नस्ल की भैंस खरीदने की इच्छा जताई थी। अपनी इसी इच्छा को पूरा करते हुए राजेश ने हाल ही में मारवाड़ी मुर्रा नस्ल की भैंस खरीदी, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी। जब राजेश भैंस को लेकर गांव पहुंचे तो उनके भाई, पूर्व उपसरपंच राजेंद्र जाट और दोस्त ढोल-नगाड़ों-बैंड के साथ पहले से ही इंतजार कर रहे थे। इसके बाद भैंस को फूलों और रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया और साफा पहनाकर गाजे-बाजे के साथ पूरे गांव में जुलूस निकाला गया। इस अनोखे स्वागत को देखने के लिए आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। राजेश और उनके दोस्तों के इस कदम की हर कोई सराहना कर रहा है।
इंदौर रोड स्थित ग्राम पंथ पिपलई के निवासी राजेश जाट और पूर्व सरपंच राजेंद्र जाट का सपना था कि जब वे गांव में सबसे महंगी भैंस खरीदेंगे तो उसका जुलूस निकालेंगे। वैसे तो उनके पास पहले से ही 10 भैंसें हैं, लेकिन जब दोनों भाइयों ने डेढ़ लाख रुपये कीमत की मारवाड़ी मुर्रा नस्ल की गांव की सबसे महंगी भैंस खरीदी, तो उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए दोस्तों को बुलाया। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों के साथ तेजाजी चौक से जुलूस निकाला गया। इस दौरान भैंस को साफा पहनाया गया, गुलाल लगाया गया और राम मंदिर से होते हुए धूमधाम से राजेश जाट के घर तक लाया गया। जुलूस देखकर गांववाले भी आश्चर्यचकित रह गए। बताया जाता है कि राजेश जाट और राजेंद्र जाट भैंस पालने के शौकीन हैं और हर साल गांव में पाड़ों का दंगल भी करवाते हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: इंदौर में भीड़ को रौंदते हुए निकला बेकाबू ट्रक, तीन की मौत; एयरपोर्ट रोड पर दर्दनाक हादसा
गांव में सबसे महंगी भैंस खरीदकर लाने की खुशी केवल राजेश और राजेंद्र को ही नहीं थी, बल्कि उनके मित्र मंडली के महेंद्र सिंह, राहुल सिंह, कुलदीप जाट, देवी सिंह, धर्मेंद्र जाट, रवि जाट, बलराम सिंह किठोदा, हर्ष जाट, राम जाट, राजेंद्र सिंह असावत, प्रहलाद जाट, मोहन सिंह सरपंच, मदन सिंह असावत, कालू सिंह भाई जी, कमल सिंह, मलखान सिंह, साईं राम और गांव के अन्य लोगों को भी थी। जुलूस में सभी नाचते-गाते और खुशियां मनाते चल रहे थे।
ये भी पढ़ें- Ujjain News: बाबा श्री महाकाल की भस्म आरती में उमड़ा भक्तों का सैलाब, श्रद्धालुओं ने लिया आशीर्वाद; वीडियो
Next Article
Followed