Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Ujjain News: 15 couples will tie the knot during the consecration ceremony of the Tirupati Balaji temple.
{"_id":"6937f1f69ff963d4770f8a65","slug":"two-chief-ministers-attend-ceremony-in-ujjain-15-couples-married-old-age-home-inaugurated-pran-pratishtha-mahotsav-ujjain-news-c-1-1-noi1228-3716093-2025-12-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ujjain News: तिरुपति बालाजी प्राण प्रतिष्ठा के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे 15 जोड़े, शिप्रा तट पर होगा आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ujjain News: तिरुपति बालाजी प्राण प्रतिष्ठा के साथ विवाह बंधन में बंधेंगे 15 जोड़े, शिप्रा तट पर होगा आयोजन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उज्जैन Published by: उज्जैन ब्यूरो Updated Tue, 09 Dec 2025 05:07 PM IST
धार्मिक नगरी उज्जैन में आगामी 12 दिसंबर 2025 को रणजीत हनुमान मंदिर के सामने शिप्रा तट बड़े पुल पर एक भव्य आयोजन होने वाला है, जिसमें श्री तिरुपति बालाजी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, 15 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं वृद्ध आश्रम का शुभारंभ होगा। इस बात की जानकारी ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया को दी।
ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीरनाथ ने बताया कि 12 दिसंबर को होने वाले आयोजन में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नाथ संप्रदाय के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। उनके विशेष आतिथ्य में 15 जोड़ों का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह संपन्न होगा। वहीं अनाथालय, वृद्ध आश्रम और नशा मुक्ति केंद्र के साथ तिरुपति भगवान की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी।
सभी का कर्ज उतारते हैं बालाजी महाराज
इस आयोजन का आचार्यत्व कर रहे आचार्य श्री राम शर्मा ने बताया कि तिरुपति बालाजी महाराज सभी का कर्ज उतारने हैं। इस मंदिर के माध्यम से भी सभी के कष्ट दूर हो ऐसी हमारी कामना है। वर्तमान में जिन यजमाओं द्वारा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजन दर्शन किया जा रहा है। उन्होंने भी मुंडन करवाया है मंदिर में 21 बटुकों और ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन किया जा रहा है।
दिव्य और भव्य होगा यह होगा आयोजन
समाजसेवी जगदीश पांचाल ने बताया कि यह कार्यक्रम अत्यंत दिव्य और भव्य हो रहा है जिसमें 15 जोड़ों का निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करवाने के साथ ही वृद्ध आश्रम, अनाथालय और नशा मुक्ति केंद्र की शुरुआत भी हो रही है। आपने बताया कि आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, राजस्थान के विधायक बालकनाथ योगी के साथ ही हो भृतहरि गुफा के महंत रामनाथ महाराज, सुंदर दास महाराज, स्वामीनारायण आश्रम के महंत आनंद जीवन दास के साथ ही बड़ी संख्या में वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।