केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को भारतमाला परियोजना के तहत तैयार बदनावर के ग्राम खेड़ा गांव में बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने 69.1 किलोमीटर लंबे बड़नगर-बदनावर हाईवे का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ किया।
बदनावर-उज्जैन फोरलेन का लोकार्पण करने के बाद मंत्री गडकरी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने मंदिर में पहुंचकर भगवान का विशेष पूजन-अर्चना अभिषेक किया। इस पूजा अर्चना के दौरान उनके साथ मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन व पूजन किए। पूजन पुजारी संजय शर्मा, पुजारी राजेश शर्मा व आकाश पुजारी, पुजारी पंडित आशीष गुरु, पं रमण त्रिवेदी, द्वारा करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सांसद अनिल फिरोजिया व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का उत्तरीय वस्त्र, प्रसाद व सृति चिन्ह देकर सम्मान किया। दर्शन के पश्चात गडकरी पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचे जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा पीथमपुर धार के लिए रवाना हो गए।
ये भी पढ़ें- उज्जैन मेले में बिकीं मर्सिडीज बेंज और BMW समेत 35000 गाड़ियां, लोगों ने लिया छूट का फायदा, तस्वीरें
बाबा महाकाल से मांगा आशीर्वाद
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि मुझे महाकालेश्वर के दर्शन करने का मौका मिला। यह मेरा परम सौभाग्य है। इस देश के लिए समाज के लिए मुझे और अच्छा कार्य करने की शक्ति मिले। बाबा महाकाल ऐसी प्रेरणा मुझे और हम सबको दे यही उनके चरणों में मेरी प्रार्थना है। आपने कहा कि निश्चित रूप से उनका आशीर्वाद अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता है।
ये भी पढ़ें- भस्म आरती में भांग से किया श्रृंगार, मस्तक पर चंद्रमा लगाकर सजे बाबा महाकाल
यह है बदनावर उज्जैन मार्ग की विशेषता
हाईब्रिड एन्युटी मॉडल पर आधारित यह सड़क भारतीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाई गई है। इस पर हल्के वाहन 100 किलोमीटर प्रतिघंटा व भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकेंगे। भविष्य में मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए इसके हर लेन को 9 मीटर चौड़ा बनाया गया है। इसके अलावा नितिन गडकरी पीथमपुर के पास, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (एमएमएलपी) का निरीक्षण भी किया।

महाकाल मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
महाकाल मंदिर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी