रामनवमी के अवसर पर बुरहानपुर की सिंधी कॉलोनी में स्थित झूलेलाल मंदिर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कुछ असामाजिक तत्वों ने पूजा-अर्चना कर रहे लोगों पर चाकू और हथियारों से हमला कर दिया। इस घटना में सिंधी समाज की महिलाओं और पुरुषों के साथ मारपीट की गई, जिससे समाज में भय का माहौल बन गया।
घटना से नाराज होकर सिंधी समाज के सैकड़ों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसपी तथा कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। समाज का आरोप है कि लालबाग रेलवे स्टेशन के पीछे रहने वाले एक विशेष समुदाय के छह युवक इस हमले में शामिल हैं, जो खुलेआम शहर की शांति व्यवस्था को भंग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चपरासी ने जांच दी विश्वविद्यालय परीक्षा की कॉपियां, पांच हजार कमाया भी, प्रोफेसर ने गजब बयान दिया
पीड़ित मुकेश गुरुबक्षणि और दिनेश गुरुबक्षणि ने बताया कि घटना के वक्त मंदिर में राम नवमी और हनुमान मंदिर की बाइक रैली के स्वागत हेतु पूजा-अर्चना चल रही थी। तभी कुछ युवक आए और हमला कर दिया। समाजजनों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएं। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी 11 अप्रैल को अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम आएंगे, 13 और 17 को अमित शाह भोपाल और नीमच आएंगे