Hindi News
›
Video
›
City & states
›
Bihar Election 2025: Chirag Paswan met Amit Shah, what was discussed about Bihar elections
{"_id":"68f365bb8ecd96cb550d2bd5","slug":"bihar-election-2025-chirag-paswan-met-amit-shah-what-was-discussed-about-bihar-elections-2025-10-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बिहार चुनाव पर क्या हुई बात?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election 2025: अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बिहार चुनाव पर क्या हुई बात?
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सत्यम दुबे Updated Sat, 18 Oct 2025 03:32 PM IST
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है, राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने समीकरण साधने में जुट गई हैं। बिहार में चुनाव प्रचार भी जोरों से चल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मीटिंग को लेकर चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 100% स्ट्राइक रेट हासिल करना होगा। हमने चर्चा की कि हम हर झूठे आख्यान से कैसे बचेंगे और केवल विकास के आख्यान पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उन्होंने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एनडीए ने अपने सभी पांच सहयोगियों का सम्मान किया है और बातचीत पूरी की है। सभी 243 उम्मीदवारों के नामांकन स्पष्ट हैं। सभी 243 उम्मीदवारों के नाम स्पष्ट हैं। महागठबंधन जैसा कोई भ्रम नहीं है। हमने अपना अभियान तब शुरू कर दिया है जब महागठबंधन एक-दूसरे के दावों को रद्द करने की कोशिश कर रहा है।
चिराग पासवान ने 1990 के दशक को लेकर आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 के दशक में बिहार की स्थिति कोई छिपी हुई बात नहीं है। हत्या, अपहरण, लूटपाट और डकैती चरम पर थी। बिहार के बारे में एक ऐसी धारणा बन गई थी, जिसने लोगों को बिहार में निवेश करने से रोक दिया। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।
चिराग पासवान ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने सामान्य प्रक्रिया की बात की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमलोग चुनाव लड़ रहे हैं। हर विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री चुने जाने की प्रकिया होती है। गठबंधन में मुख्यमंत्री चुने जाने की यही प्रकिया है। एनडीए पांच दलों का गठबंधन है। चुनाव के बाद सारे दलों के विधायक आपस में बैठकर मुख्यमंत्री तय करेंगे। यह एक संवैधानिक प्रकिया है। हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।