{"_id":"695b655b08cc17c54c0ac9b6","slug":"video-364000-capsules-and-150000-tablets-recovered-accused-arrested-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिरोजपुर: 3 लाख 64 हजार कैप्सूल व डेढ़ लाख गोलियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फिरोजपुर: 3 लाख 64 हजार कैप्सूल व डेढ़ लाख गोलियां बरामद, आरोपी गिरफ्तार
फिरोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर बिना लाइसेंसी तीन मेडिकल गोदामों पर दबिश दी, यहां से तीन लाख 64 हजार 230 कैप्सूल, एक लाख 41 हजार 900 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई हैं। थाना सिटी पुलिस ने कपूर मेडिकल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी सोनिया गुप्ता, ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी फरीदकोट हरजिंदर सिंह, नायब तहसीलदार प्रिया रानी और थाना सिटी पुलिस टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया और फिरोजपुर शहर के कृष्णा नगरी और मोहल्ला बावियन वाला इलाकों में मौजूद तीन बिना लाइसेंस वाले गोदामों में दबिश दी। ड्रग्स कंट्रोल अधिकारी सोनिया गुप्ता ने बताया कि इस जांच के दौरान, शक के आधार पर कुल 11 सैंपल टेस्टिंग और जांच के लिए भेजे गए हैं। इस ऑपरेशन के दौरान, बड़ी मात्रा में प्रेगाबालिन और टैपेंटाडोल दवाएं बरामद की गईं और उन्हें जब्त कर लिया गया। पुलिस ने इस संबंधी कपूर मेडिकल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 1,41,900 टैबलेट, 3,64,230 कैप्सूल, 140 किट बरामद किए गए। बरामद दवाओं की कुल कीमत 1,22,87,030 रुपये आंकी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।