{"_id":"694502035004ec5c0108dafa","slug":"video-district-legal-services-authority-organised-anti-drug-awareness-rally-in-moga-2025-12-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोगा में जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से नशा विरोधी जागरूक रैली आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोगा में जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से नशा विरोधी जागरूक रैली आयोजित
नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, नई दिल्ली, माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट तथा पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, मोहाली के दिशा-निर्देशों के तहत 6 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलाए जा रहे नशा विरोधी जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज मोगा जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की ओर से नशा विरोधी जागरूक रैली निकाली गई। यह रैली माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन, जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी, मोगा, श्रीमती नीलम अरोड़ा के नेतृत्व में आयोजित की गई। रैली में जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की टीम के साथ बार एसोसिएशन के मेंबर , वकीलो के साथ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर मीडिया को जानकारी देते हुए सीजेएम किरण ज्योति ने बताया कि नशे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए युवाओं को जागरूक करना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है, ताकि उन्हें नशे की दलदल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के माध्यम से आम लोगों तक यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि पंजाब को नशा मुक्त बनाना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने आगे कहा कि जो लोग नशे की चपेट में हैं, उन्हें इस दलदल से बाहर निकालने के लिए हर संभव कानूनी व सामाजिक और मेडिकल सहायता प्रदान करने के लिए जिला लीगल सर्विसेज अथॉरिटी तत्पर है। इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और नशे के खिलाफ जन आंदोलन को मजबूती मिलेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।