अलवर के शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने कुख्यात अंतर्राज्यीय बदमाश महेन्द्र उर्फ़ दीपक को हरियाणा से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी राधा ज्वेलर्स पर हुई बड़ी लूट की वारदात में वांछित चल रहा था। इस लूटकांड में पुलिस मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि परिवादी ने शिवाजी पार्क थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तिजारा रोड स्थित उसकी दुकान राधा ज्वेलर्स में अचानक तीन बदमाश घुस आए। आरोपियों ने उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया और गर्दन पर धारदार दरांती रख दी, जबकि एक अन्य ने उसके सिर पर पिस्टल तान दी।
पढे़ं; घात लगाए बैठे शूटरों ने कपड़ा कारोबारी को मारी गोली, बेगूसराय में दहशत; पुलिस पहुंची
इस दौरान एक बदमाश ने तिजोरी खोलकर उसमें रखे सोने के दो डिब्बे बैग में भर लिए। इनमें करीब 600 सोने की नथ (लोंग), चार थैलियों में करीब 80 ग्राम सोने की बालियां, वहीं दूसरे डिब्बे में मंगलसूत्र, अंगूठियां, पैंडल, चांद-सूरज, एक सोने की चैन, टॉप्स, बाली, सुई-धागा, ओम पैंडल सहित 250–300 ग्राम सोना शामिल था। इसके अलावा चांदी की लोंग और टॉप्स से भरा एक डिब्बा तथा तिजोरी से एक लाख रुपये नकद भी ले गए।
जांच के दौरान पता चला कि वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और देसी कट्टा उपलब्ध कराने वाला बदमाश महेन्द्र उर्फ़ दीपक हरियाणा में छिपा हुआ था। तकनीकी निगरानी और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।