शहर में बाइक चोरों का आतंक एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है। बीते दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र और वैशाली नगर थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग बाइक चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें से एक वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने तीनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहली वारदात वैशाली नगर थाना क्षेत्र की है, जहां रहमान सुगरा मीना ने शिकायत दी थी कि उनकी बाइक को 17 जुलाई की दोपहर करीब 12:10 बजे विनायक बाइक शोरूम के पास से चुरा लिया गया। बाइक का इंजन नंबर और चेचिस नंबर भी पुलिस में दर्ज कराया गया है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसकी फुटेज पुलिस के पास है। इस मामले में एफआईआर संख्या 1325 दर्ज कर जांच अधिकारी मुकेश यादव को नियुक्त किया गया है। दूसरी घटना भी वैशाली नगर थाना क्षेत्र की ही है, जहां एक अन्य शिकायतकर्ता की बाइक चोरी कर ली गई। पीड़ित ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
ये भी पढ़ें: बासनपीर छतरी विवाद: थार की अपनायत का संदेश लेकर गए नेताओं को गांव में नहीं मिला प्रवेश, सख्त नाकेबंदी
कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई तीसरी वारदात में शिकायतकर्ता की टीवीएस स्कूटी चोरी कर ली गई। यह घटना भी 17 जुलाई को हुई, जिसकी रिपोर्ट 18 जुलाई को दर्ज करवाई गई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
तीनों मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ वाहन चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थलों से सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर ली है और स्थानीय स्तर पर पूछताछ कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं ने पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।