बांसवाड़ा जिला मुख्यालय सहित जिले भर में आज शनिवार को मुस्लिम समुदाय की ओर से ईद उल अजहा का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय पर राजतालाब स्थित ईदगाह में ईद उल अजहा की विशेष नमाज अदा की गई।
तक़रीर में मुस्लिम धर्मावलंबियों को संदेश दिया गया कि इस्लाम इंसानियत का पैग़ाम देता है। मुसलमान अल्लाह की बंदगी और उसके बंदों की खिदमत कर ले, तो वह अपने जीवन में कामयाब हो जाएगा। ईद उल अजहा का पर्व हमें त्याग का संदेश देता है। अल्लाह को खुश करने के लिए किसी अहम चीज को त्यागना भी पड़े, तो त्याग देना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
कुर्बानी के लिए दुबई भेजे बकरे, मंत्री कुमावत बोले-नियमों के खिलाफ एक्सपोर्ट हुए तो करेंगे कार्रवाई
नमाज के बाद सभी ने मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे के लिए अल्लाह की बारगाह में हाथ फैला कर दुआ की गई और फिर एक-दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान बड़े बुजुर्गों से लेकर युवाओं व बच्चों ने भी एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर शोएब खान विक्की सहित अंजुमन कार्यकारिणी के सदस्य और बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदायजन मौजूद रहे। बाद में लोगों ने अपने घरों में कुर्बानी की रस्म अदा की।