जिले के रीको थाना क्षेत्र के बलदेवनगर गांव में 3 जुलाई को एक महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाथरूम में लटकता शव मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति मुकनाराम और एक महिला शांति बाई को गिरफ्तार किया है।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक विशेष जांच टीम गठित की थी। गुड़ामालाणी उपाधीक्षक सुखराम विश्नोई की निगरानी में चल रही जांच के दौरान एएसपी जस्साराम बॉस के नेतृत्व में एसआईटी ने शुरुआती पूछताछ के बाद इन दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: रेलवे कैरिज कारखाने में मेंटेनेंस के दौरान एसी कोच में लगी आग, समय रहते टला बड़ा हादसा
हत्या के सिलसिले में 4 जुलाई को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 103(1), 115(2), और 61(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था और पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए गए थे।
34 वर्षीय मृतका कमला का शव 3 जुलाई की रात उसके घर के बाथरूम में पाया गया था। इस घटना के बाद मृतका के परिवार वालों ने पति सहित अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरना शुरू कर दिया था। जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर शनिवार को धरने के दूसरे दिन विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा की समझाइश के बाद सहमति बनी। एसपी ने एसआईटी गठित कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इस मामले में पुलिस मृतका के पति और एक महिला को गिरफ्तार करने के बाद सोमवार को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।