पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। तापमान 46 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले दिनों में परेशानियां और बढ़ सकती हैं।
पिछले 24 घंटों के दौरान बाड़मेर में तापमान ने 27 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए करीब 46 डिग्री को छू लिया। अप्रैल माह की शुरुआत में ही मई-जून जैसी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। दोपहर के समय शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है, क्योंकि लोग तेज धूप और लू से बचने के लिए घरों में ही रहना बेहतर समझ रहे हैं।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 3 से 4 दिनों में तापमान में और 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। विशेष रूप से 7 और 8 अप्रैल को लू के हालात गंभीर हो सकते हैं। इसे देखते हुए विभाग ने बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें: झुलसा देने वाली गर्मी से आमजन परेशान, पारा 41 डिग्री पार...अजमेर में हीटवेव की चेतावनी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस बार गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। आमतौर पर ऐसी तपिश मई और जून में देखने को मिलती है, लेकिन इस बार अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखा दिया है। लगातार बढ़ते तापमान से लोग बेहद परेशान हैं और गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों, जूस व अन्य घरेलू उपायों का सहारा ले रहे हैं।
फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनी के बाद लोगों को आने वाले दो दिनों तक किसी राहत की उम्मीद नहीं है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी लोगों को तेज धूप से बचने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है।