राजस्थान के जालोर जिले के आहोर कस्बे में मूर्तियों के भाव को लेकर दो गुटों में देर शाम जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने लाठी-डंडें और मूर्तियां फेंककर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो किसी ने मौके पर रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया। दरअसल, मामला शनिवार देर शाम खालसा बस स्टैंड के पास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, मूर्तियों के दाम तय करने को लेकर शुरू हुई कहा-सुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
मूर्तियों की तोड़फोड़ की गई
दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर लाठियां बरसानी शुरू कर दीं। साथ ही मूर्तियों की तोड़फोड़ भी हुई। इस मारपीट के दौरान तीन लोग घायल हो गए। घटना में मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
ये भी देखें Rajasthan News: अलवर में पानी में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए गए
मारपीट के बाद घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय अस्पताल, आहोर लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उप निरीक्षक नरपत सिंह चंपावत ने बताया कि दोनों गुटों के बीच मारपीट की सूचना पर तुरंत पुलिस भेजी गई। बाद में दोनों पक्षों के पर्चा बयान दर्ज किए गए। दोनों तरफ से परस्पर मारपीट और तोड़फोड़ के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना के बाद मामले का वीडियो रात से ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों गुट एक-दूसरे पर मूर्तियां फेंकते और लाठियां चलाते नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
ये भी देखें- Rajasthan: बाड़मेर में पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा की पहली पारी का हुआ पेपर, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव