Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Jodhpur News
›
Hanuman Beniwal attended a meeting at AIIMS hospital discussed several issues and criticized the government
{"_id":"695d099ecc3ee575f8097edd","slug":"hanuman-beniwals-jodhpur-visit-jodhpur-news-c-1-1-noi1400-3812946-2026-01-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"Jodhpur: एम्स अस्पताल की बैठक में पहुंचे हनुमान बेनीवाल, कई मुद्दों पर की चर्चा, सरकार को घेरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jodhpur: एम्स अस्पताल की बैठक में पहुंचे हनुमान बेनीवाल, कई मुद्दों पर की चर्चा, सरकार को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जोधपुर Published by: जोधपुर ब्यूरो Updated Tue, 06 Jan 2026 08:47 PM IST
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल आज जोधपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एम्स में आईबी की बैठक में शिरकत की इस दौरान बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एम्स आईबी की बैठक आज हुई और उसके बाद एक और बैठक भी हुई इन दोनों बैठकों में मैने हिस्सा लिया है।
बैठक के बाद क्या बोले बेनीवाल
बेनीवाल ने बताया कि बैठक में एम्स में सुविधाओं के विस्तार और कर्मचारियों की कमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि एमडीएम और एमजीएच जैसे बड़े अस्पताल होने के बावजूद एम्स पर मरीजों का दबाव बढ़ रहा है, इसलिए यहां कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जोधपुर एम्स को दिल्ली एम्स की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए।
हनुमान बेनीवाल ने एम्स अधीक्षक की भी तारीफ की और कहा कि 2013 और 2023 के बीच बहुत सारे लोगों को भर्ती कर लिया गया, इसको लेकर भी चर्चा है। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि लोगों को रोजगार मिले और रोजगार के नाम पर किसी की दुकानदारी न चले। किसी का हक नहीं मारा जाए, हक की आड़ में किसी का नुकसान नहीं हो, आरक्षण का ध्यान रखा जाए, आईबी की और अध्यक्ष के परमिशन से ही नए व्यक्तियों को लिया जाए। केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत के जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण तोगस को लेकर पत्र लिखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है और मैने जब पत्र लिखा था तो नागौर से हटा दिया था।
राजस्थान की कानून व्यवस्था पर बोले हनुमान बेनीवाल
प्रदेश की राजनीति पर बोलते हुए बेनीवाल ने राज्य की कानून-व्यवस्था को 'अत्यंत गंभीर' बताया। उन्होंने मुख्यमंत्री और सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली का नेतृत्व बदलाव चाहता है, लेकिन गुटबाजी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष भाजपा के साथ मिला हुआ है और जनता की आवाज उठाने में विफल रहा है।
सरकार पर साधा निशाना
विधायकों के कथित स्टिंग प्रकरण पर बेनीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपने विधायकों के प्रति नरम रुख अपना रही है, जबकि अन्य दलों के प्रतिनिधियों पर तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होंने पेपर लीक मामले में भी सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। बेनीवाल ने घोषणा की कि उनकी पार्टी जनवरी माह में जनहित के मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।
राजस्थान की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है दिल्ली वाले मुख्यमंत्री बदलना चाहते हैं लेकिन किसको बनाएं कई गुट बने हैं भजन लाल की किस्मत के धनी है इसलिए बनाया कांग्रेस बीजेपी से मिली हुई है कांग्रेस कोई भी बड़ा आंदोलन खड़ा नहीं कर पाई है आरएलपी आमजन के हितों को लेकर लड़ाई लड़ रही है जनवरी में हम बड़ी लड़ाई लड़ेंगे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।