करौली जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक रविवार को करौली के बस ऑपरेटर धर्मशाला में आयोजित हुई। इसमें चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर आगामी दिनों में जोरदार प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवराज मीणा ने की।
चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप
बैठक में कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग मनमाने ढंग से मतदाता सूची जारी कर रहा है। आयोग सही जानकारी उपलब्ध नहीं करवा रहा और फर्जी तरीके से भाजपा को फायदा पहुंचाने का काम कर रहा है। शिवराज मीणा ने कहा कि पार्टी मतदाता सूची में पारदर्शिता के अभाव और ‘वोट चोरी’ के मामलों को बेहद गंभीरता से ले रही है।
यह भी पढ़ें- Udaipur: मासूम से दुष्कर्म के बाद बवाल, भड़के ग्रामीणों ने SDM और पुलिस की गाड़ी में की तोड़फोड़; हाईवे जाम
राहुल गांधी का बयान भी सुनाया गया
बैठक के दौरान राहुल गांधी के हाल ही में दिए गए बयान की रिकॉर्डिंग भी प्रसारित की गई, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगाया था। नेताओं ने कहा कि यह केवल किसी एक क्षेत्र का मुद्दा नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की मूल भावना से जुड़ा गंभीर प्रश्न है। अगर मतदाता सूची में निष्पक्षता नहीं होगी तो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद करना मुश्किल है।
जनता को किया जाएगा जागरूक
बैठक में तय किया गया कि जिला, उपखंड और ग्राम पंचायत स्तर पर जनता को चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली से अवगत कराया जाएगा। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि नाम काटे जाने और फर्जी नाम जोड़े जाने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, जो चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करती हैं।
यह भी पढ़ें- Rajasthan News: सरकारी नौकरी के लिए चल रहा ‘फर्जी तलाक’ का खेल, राजस्थान भर्ती बोर्ड ने खोला बड़ा राज
जिला मुख्यालय पर होगा जोरदार प्रदर्शन
जिला कांग्रेस कमेटी ने संकल्प लिया कि इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता सक्रिय रूप से भाग लेंगे। बैठक में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने का संकल्प दोहराया।