कोटा जिले में बुजुर्ग महिला से आभूषण ठगने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुई थी, जहां रुपये का लालच देकर बुजुर्ग महिला से सोने के कान के टॉप्स ठग लिए गए थे।
शिकायत के बाद शुरू हुई जांच
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पीड़िता ने 5 दिसंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि वह सुबह करीब 10 बजे शिवाजी कॉलोनी कैनाल रोड पर अपनी पोती के साथ रेलवे अस्पताल जाने के लिए ऑटो का इंतजाम कर रही थी, तभी बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे।
रुपयों का लालच देकर की गई ठगी
शिकायत के अनुसार, एक युवक महिला के पास आकर रुका और रुपये की गड्डी दिखाकर कान के टॉप्स के बदले देने की बात कही। शुरू में महिला ने मना किया, लेकिन अधिक रुपयों का लालच दिए जाने पर वह उसकी बातों में आ गई। महिला ने टॉप्स उतारकर दे दिए और बदले में मिली गड्डी में ऊपर 500 के नोट और नीचे कागज निकले।
यह भी पढ़ें- Udaipur News: 30 करोड़ की ठगी केस में विक्रम भट्ट और पत्नी 16 दिसंबर तक रिमांड पर, बोले-मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई
सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जांच के दौरान आरोपियों की पहचान कर प्रभू निवासी दशहरा मैदान दादाबाड़ी, विरमचंद निवासी जयपुर जिला और गणेश को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से सोने के आभूषण और वारदात में प्रयुक्त बाइक भी जब्त की गई।
पूछताछ जारी, अन्य वारदातों की आशंका
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से सघन पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि वे इससे पहले भी इस तरह की ठगी की वारदातों में शामिल रहे हों। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।