Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Satish Poonia Jokes on Cabinet Expansion, Says- The Wait Is Like Bachelors Waiting for Marriage
{"_id":"693952ae4462aca8ad0539f5","slug":"just-as-a-bachelor-hopes-to-get-married-similarly-mlas-are-hoping-to-become-ministers-says-satish-poonia-in-kota-kota-news-c-1-1-noi1391-3719576-2025-12-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: मंत्रिमंडल विस्तार पर पूनिया ने ली चुटकी, बोले- ऐसे इंतजार हो रहा है, जैसे कुंवारों को शादी का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: मंत्रिमंडल विस्तार पर पूनिया ने ली चुटकी, बोले- ऐसे इंतजार हो रहा है, जैसे कुंवारों को शादी का
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Wed, 10 Dec 2025 04:54 PM IST
Link Copied
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा के प्रभारी सतीश पूनिया बुधवार को कोटा दौरे पर रहे। इस दौरान कोटा पहुंचने पर सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सतीश पूनिया का जोरदार स्वागत किया। वहीं सतीश पूनिया ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर भी उन्होंने चुटकी ली।
राजस्थान में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी को मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार है। जिस तरह कुंवारे लड़के को शादी की उम्मीद रहती है, उसी तरह कुछ विधायकों को भी मंत्री बनने की उम्मीद रहेगी। यह आने वाला समय बताएगा कि कौन मंत्री बनता है। मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाओं को लेकर पूनिया ने कहा कि कभी ना कभी कुंवारे लड़के की शादी हो ही जाती है। यह सुनकर वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी हंसने लगे। पूनिया ने यह भी कहा कि दिल्ली में संपर्क रखने वालों को जितनी जानकारी होती है, उतनी ही मुझे है। यह अच्छा है कि चर्चा का माहौल बना रहे, इससे लोगों की उम्मीदें कायम रहती हैं।
पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा के बयान को लेकर पूनिया ने कहा कि डोटासरा को पानी आने से तकलीफ हो रही है क्योंकि वे खुद 50 साल के शासन में पानी नहीं ला पाए। अब जब हम लोग ला रहे हैं तो उन्हें दिक्कत हो रही है। बीती कांग्रेस सरकार ने केंद्र सरकार की कोई भी योजनाओं को प्रदेश में ठीक तरह से लागू नहीं किया था। यहां तक कि उन योजनाओं को असफल करने की कोशिश की थी। इन योजनाओं में जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं लेकिन अब राजस्थान में बीजेपी की सरकार है और डबल इंजन की सरकार बनते ही राजस्थान में कई विकास कार्य हो रहे हैं। यहां तक कि यमुना का पानी भी जल्द राजस्थान आएगा, जिसकी डीपीआर भी तैयार की जा रही है।
राजस्थान में निवेश को लेकर भी पूनिया ने कहा कि आज प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें देश-विदेश के लोग शामिल हैं। हमें खुशी है कि अब तक 7 लाख करोड़ रुपये के एमओयू धरातल पर उतरे हैं। राजस्थान में पिछले दो वर्षों में निवेश के क्षेत्र में सबसे बड़ा काम हुआ है। इस निवेश से रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और प्रदेश आर्थिक तरक्की करेगा। वहीं एसआईआर को लेकर भी पूनिया ने कहा कि पूरे देश में राजस्थान पहला राज्य बन गया है, जहां एसआईआर का काम शत-प्रतिशत पूरा हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।