राजस्थान के कोटा जिले में राखी की एक रात पहले रिश्तों का कत्ल हो गया। नान्ता थाना क्षेत्र के पत्थर मंडी इलाके में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। इस दौरान बड़ा भाई शराब के नशे में था।
पुलिस के अनुसार, बावरी समाज के सनी और मंगल अपने परिवार के साथ घर में मौजूद थे। विवाद तब शुरू हुआ जब सनी ने मंगल से उसके रोते हुए बेटे को गोद में उठाकर चुप कराने के लिए कहा। मंगल ने ऐसा करने से मना कर दिया और गुस्से में सनी पर गर्म तेल फेंक दिया। इससे आक्रोशित सनी ने सब्जी काटने वाले चाकू से मंगल के सीने पर वार कर दिया।
पढ़ें: आज 7 जिलों में बारिश का अलर्ट, अगस्त में सामान्य से कम रह सकता है मानसून
घटना के बाद घायल मंगल की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। आरोपी सनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।