राजस्थान के कोटा जिले में 18 मई को मामूली बात पर दिनदहाड़े युवक की हत्या के आरोप में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अतीक उर्फ आदिल ने युवक संदीप शर्मा पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं हत्या के बाद कनवास कस्बे में तनावपूर्ण माहौल भी हो गया था। इस बीच गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी अतीक के मकान में भी आग लगा दी थी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने बताया कि 18 मई को फरियादी लालचंद ने एक रिपोर्ट दी और बताया कि उसका बड़ा लड़का संदीप शर्मा सीसीटीवी कैमरा और कंप्यूटर रिपेयरिंग का काम करता है। जो की हीरो मोटरसाइकिल के शोरूम में सीसीटीवी कैमरे और कंप्यूटर उपकरण ठीक करने गया था। कुछ समय बाद फोन आया कि अतीक उर्फ आदिल और दीपक उर्फ दीपू ने संदीप शर्मा पर जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। वहीं कनवास थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज करके इसकी जांच देवली मांझी थाना पुलिस को दी गई। इस बीच घटनाक्रम को गंभीरता से देखते हुए अलग-अलग टीम में भी बनाई गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें-
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल, शाम पांच बजे तीनों संकायों के नतीजे एक साथ होंगे जारी
पुलिस ने बताया कि शोरूम के अंदर कुर्सी हटाने की बात को लेकर यह विवाद सामने आया था। इसके बाद अतीक ने संदीप शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं इस बीच उसका साथी दीपक भी मौके पर मौजूद था। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी पुलिस से बचने के लिए और अपनी पहचान छुपाने के लिए इधर-उधर भटकते रहे। दोनों ने अपने बाल कटवा लिए और हुलिया भी बदल लिया। आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त चाकू और सरिया की बरामदगी के प्रयास किया जा रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी अतीक उर्फ आदिल के पहले के आपराधिक रिकार्ड भी सामने आए हैं। वहीं देवली मांझी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।