सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर टाइगर रिजर्व में एक रोमांचक और दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। यहां दो बाघिनों के बीच टेरिटोरियल फाइट (इलाके की लड़ाई) इतनी जबरदस्त हुई कि पूरा जंगल बाघिनों की दहाड़ से गूंज उठा।
जानकारी के अनुसार यह मंजर रणथंभौर के जोन नंबर 3 में देखने को मिला, जहां मशहूर बाघिन टी-124 रिद्धि और उसकी बेटी मीरा आमने-सामने आ गईं और दोनों के बीच इलाके के अधिकार को लेकर खूनी संघर्ष छिड़ गया।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: सचिन पायलट का भाजपा पर तीखा प्रहार, बोले- जनता का सरकार पर से विश्वास टूटा, बिहार में बदलाव तय
दरअसल सफारी पर गए पर्यटक पहले रिद्धि और फिर उसकी बेटी मीरा को देख रहे थे। कुछ ही देर में मां-बेटी आमने-सामने आ गईं और मीरा ने अपनी मां के इलाके पर कब्जा करने की कोशिश की। देखते ही देखते यह आमना-सामना भयंकर टकराव में बदल गया, जिसमें दोनों बाघिनें घायल हो गईं।
करीब कुछ मिनट चली इस जंग में अंततः मां रिद्धि ने अपनी बेटी मीरा को पछाड़ दिया और मीरा को पीछे हटना पड़ा। पर्यटकों ने इस दुर्लभ और खतरनाक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।