{"_id":"68e5d0f8c13a7a751c06baed","slug":"video-comedian-sunil-pal-tickling-the-audience-in-star-night-of-the-valmiki-sadbhavna-mela-in-bareilly-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bareilly: वाल्मीकि सद्भावना मेले के स्टार नाइट में झूमे दर्शक, कॉमेडियन सुनील पाल ने गुदगुदाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly: वाल्मीकि सद्भावना मेले के स्टार नाइट में झूमे दर्शक, कॉमेडियन सुनील पाल ने गुदगुदाया
बरेली में शरद पूर्णिमा पर भगवान वाल्मीकि जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। माधोवाड़ी में चल रहे तीन दिनी वाल्मीकि सद्भावना मेले में दूसरे दिन स्टार नाइट रही। रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। सुबह से ही लोग पंडाल में जुटना शुरु हो गए। शाम को मेले का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार और वनमंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया। सांसद ने कहा कि वह एक ऐसे ग्रामीण परिवेश से आते हैं जहां मेले मात्र एक मनोरंजन का साधन ही नहीं होते बल्कि सामाजिक मेलजोल के लिए आपसी सौहार्द बढ़ाने का साधन होते हैं। शहरी परिवेश में लगने वाला वाल्मीकि सद्भावना मेला आपसी भाईचारा और सद्भावना बढ़ाने के दायित्व को निभाता है। मेले के दूसरे दिन स्टार नाइट में मुंबई से आए हास्य कलाकार कॉमेडियन सुनील पाल अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते रहे हैं। उन्होंने मंच से कॉमेडी की ऐसी प्रस्तुति दी कि मेला प्रांगण में उपस्थित सभी लोग हंसने लगे। अपने प्रसिद्ध चरित्र रतन नूरा के लिए न केवल उन्होंने व्यंग्य किए बल्कि समाज को अपने व्यंगों से सीख देने का भी प्रयास किया। मुंबई से आए अभिनेता मुकेश भारती और अभिनेत्री मंजू भारती ने अपनी आगामी फिल्मों की जानकारी दी। बॉलीवुड की अपनी फिल्मों के गानों पर थिरककर दर्शकों का मन मोहा। अभिनेता मुकेश भारती ने बरेली शहर से जुड़ी अपनी यादों को साझा किया। समिति ने शहर में निकली शोभायात्राओं का स्वागत किया। दिल्ली से आए डांस ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से मेले में दर्शकों का मनोरंजन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।