आबूरोड उपखंड अधिकारी शंकरलाल मीणा की सख्त चेतावनी के बाद नगरपालिका प्रशासन बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण और अव्यवस्था पर सक्रिय हो गया है। बुधवार को नगरपालिका टीम ने सदर बाजार, पारसीचाल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड रोड, दरबार स्कूल और अंबाजी चौराहा सहित प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक भवानीसिंह, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार, कार्यवाहक जमादार दिलीप कुमार और सफाई कर्मचारी जय कुमार ने व्यापारियों को निर्देश दिए कि नगरपालिका द्वारा रोड किनारे खींची गई सफेद पट्टी के आगे सामान न रखें। साथ ही हाथ ठेले और लारियां व्यवस्थित तरीके से ही खड़े करें। चेतावनी दी गई कि नियमों की अवहेलना पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Jaipur News: रास्ते के विवाद में खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से वार करके किसान की हत्या, 6 लोग अस्पताल में भर्ती
इससे पहले हुई बैठक में उपखंड अधिकारी मीणा ने बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण से आमजन को हो रही परेशानियों पर नाराजगी जताते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे। नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चरण और अधिशासी अधिकारी दीपिका वीरवाल ने अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। गौरतलब है कि बाजार की गलियां इतनी संकरी हो चुकी हैं कि त्योहारी सीजन में पैदल आवाजाही भी मुश्किल हो जाती है, जबकि वाहनों का निकलना लगभग असंभव हो गया है।