Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Agrasen Jayanti making Ganesh ji idol and Bachh Baras ka Pata competition was the main attraction
{"_id":"66f9559ba0f75ede59040d5a","slug":"on-the-5th-day-of-agrasen-jayanti-making-ganesh-ji-idol-and-bachh-baras-ka-pata-competition-was-the-main-attraction-winners-got-honours-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2160367-2024-09-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi: 5वें दिन गणेश प्रतिमा व बछ बारस का पाटा बनाओ प्रतियोगिता रही मुख्य आकर्षण, विजेताओं को मिला सम्मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: 5वें दिन गणेश प्रतिमा व बछ बारस का पाटा बनाओ प्रतियोगिता रही मुख्य आकर्षण, विजेताओं को मिला सम्मान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sun, 29 Sep 2024 07:31 PM IST
अग्रसेन जयंती के 5 वें दिन विष्णु धर्मशाला परिसर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इसमें भगवान गणेश जी की प्रतिमा एवं बछ बारस का पाटा बनाओ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। अतिथियों द्वारा विजेताओं को पारितोषिक एवं सभी प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने वाले प्रतियोगियों को सांत्वना पुरुस्कार देकर अभिनंदन किया गया।
अग्रसेन जयंती महोत्सव के 5वें दिन अग्रवाल महिला मंडल की ओर से भगवान गणेश जी की प्रतिमा बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता के अनुसार इस प्रतियोगिता में महिलाओं में काफी उत्साह नजर आया। कार्यक्रम संयोजक राधा सिंघल के अनुसार समाज द्वारा प्रतियोगियों को पारितोषिक एवं सांत्वना पुरस्कार दिए गए। सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। भूतपूर्व अध्यक्ष ममता ने बताया कि अविवाहित में निशु बंसल फर्स्ट, सोनल अग्रवाल सेकंड एवं भव्या अग्रवाल थर्ड स्थान पर रहे। विवाहित वर्ग में आशा अग्रवाल फर्स्ट, श्वेवेखा अग्रवाल सेकंड तथा रेणुका एवं दीप्ति बंसल थर्ड स्थान पर रहे।
इसी प्रकार 50 वर्ष आयु वर्ग से ऊपर 40 महिलाओं ने बछ बारस का पाटा बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान संयोजक राधा सिंघल ने सभी प्रतियोगी से प्रश्न पूछे एवं सही जवाब वालों को पुरुस्कार प्रदान किए गए। बछ बारस का पाटा बनाओ प्रतियोगिता संयोजक ललिता गर्ग एवं सहसंयोजक मीना मुकेश के अनुसार प्रतियोगिता के अंतर्गत महिलाओं में भारी मात्रा में उत्साह नजर आया। इसमें निर्मला शंकरलाल एवं सावित्री हनुमान प्रसाद गुप्ता तृतीय स्थान पर रही। लता महेश गोयल व प्रियंका विनोद द्वितीय रही व कमला दिनेश लखपतिया और संतोष सतीश अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष शोभा गर्ग, सुरभि सिंघल, उपाध्यक्ष मंजू सिंघल, सहमंत्री रश्मि गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुदिता अग्रवाल, संध्या गर्ग, चेतन मंगल, मंजू प्रमोद, मधु बंसल एवं सुषमा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
क्रिकेट प्रतियोगिता संयोजक विशाल अग्रवाल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत 2 सेमी फाइनल खेले गए। पहले सेमीफाइनल भंकस क्लब बनाम टाइगर इज बैक के मध्य हुआ, जिसे भंकस क्लब ने आसानी से जीत लिया। दूसरा सेमीफाइनल मैच बंसल क्लब बनाम गोल्ड क्लब के मध्य हुआ। इसमें गोल्ड क्लब विजयी रहा। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में हरिश्चंद्र गोयल, शिरीष अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल एवं गिरधारीलाल सहित समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। विजय गोयल, सचिन, सुभाष, विनय, विशाल एवं सुनील ने व्यवस्था संभाली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।