केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जीएसटी रिफॉर्म लागू करने के बाद आज उदयपुर में भाजपा की ओर से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल हुए।
जीएसटी में बदलाव के बाद व्यापारियों और आमजन को मिली राहत को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंडी में व्यापारियों से बातचीत की और सभी दुकानों पर मोदी सरकार के धन्यवाद के स्टीकर लगाए। उन्होंने अलग-अलग दुकानों के व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना।
मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत दी है। जीएसटी में किए गए बदलावों से महंगाई दर कम होगी और आमजन की खरीददारी की क्षमता बढ़ेगी।
ये भी पढ़ें: Rajasthan Festive Season: ऑटो मोबाइल में जबरदस्त उछाल- हजार से ज्यादा चौपहिया वाहनों की पहले दिन बुकिंग
उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस सरकार और वर्तमान भाजपा सरकार की तुलना करते हुए कहा कि महंगाई दर में काफी फर्क देखा गया है। जीएसटी लागू होने से पहले अलग-अलग प्रकार के कर लगने की वजह से व्यापारियों को परेशानी होती थी लेकिन अब एक ही कर होने से व्यापारी आसानी से टैक्स भर रहे हैं। इसका लाभ सभी व्यापारियों को हुआ है।
वहीं जीएसटी को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर राठौड़ ने कहा कि विपक्ष जानता है कि जीएसटी के बाद सभी को लाभ हुआ है लेकिन उनका काम केवल विरोध करना है।