{"_id":"6974b34504128dcb760e1a99","slug":"video-an-event-was-held-at-rbs-college-on-uttar-pradesh-day-2026-01-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: छात्र-छात्राओं को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से कराया रूबरू, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: छात्र-छात्राओं को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से कराया रूबरू, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
आगरा के बिचपुरी स्थित आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर डॉक्यूमेंटरी प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रदेश के गौरवशाली इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और विकास यात्रा से परिचित कराना रहा। संस्थान के निदेशक (अकादमिक) प्रो. ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने देश को अनेक महान विभूतियां दी हैं और इसकी सांस्कृतिक धरोहर से युवाओं का जुड़ाव आवश्यक है। इस अवसर पर 'उत्तर प्रदेश गौरवगाथा' विषय पर आधारित डॉक्यूमेंटरी फिल्म प्रदर्शित की गई, जिसमें राज्य के गठन, योगदान और विकास को दर्शाया गया। इसके बाद संस्कृति सोसाइटी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। ऋषि कटारा ने 'अवध में राम आए हैं' गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। दिव्या ने 'ओ रे पिया' गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया और आमिर खान ने 'मेरा भारत' कविता सुनाई। अभिरुचि सोसाइटी की ओर से उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक एवं भौगोलिक धरोहर पर आधारित रंगोली एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। रंगोली प्रतियोगिता में अभिषेक सागर व सपना प्रथम तथा आमिर खान व भरत कुशवाहा द्वितीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका द्विवेदी प्रथम और शिवानी चाहर द्वितीय स्थान पर रहीं। विनिमय सोसाइटी द्वारा 'उत्तर प्रदेश की संस्कृति, धरोहर एवं विकास' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें ऋषि कटारा प्रथम तथा शिवानी सारस्वत द्वितीय स्थान पर रहीं। डॉ. मोनिका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया और मंच संचालन धनंजलि सिंह एवं छात्र ऋषि कटारा द्वारा किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो. शचिपति पांडेय, डॉ. संजय उपाध्याय, डॉ. अंशुल कुमार सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, प्रो. अपूर्व विहारी लाल, प्रो. विवेक श्रीवास्तव, गौरव सिंह, दिव्या सिंह चौहान, निधि चौहान आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।