Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Agra News
›
VIDEO : Bands playing and women singing songs last journey of saint villagers were present in large numbers
{"_id":"67adbe6248207ff7ce02406a","slug":"video-bands-playing-and-women-singing-songs-last-journey-of-saint-villagers-were-present-in-large-numbers","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बैंड बाजे और गीत गाती महिलाएं...संत की अंतिम यात्रा, भारी संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बैंड बाजे और गीत गाती महिलाएं...संत की अंतिम यात्रा, भारी संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण
प्रयागराज महाकुंभ से अपने गांव नरहौली लौट रहे संत रामनरायन (66) की बुधवार तड़के रोडवेज बस में सांसे थम गईं। निधन से आधा घंटा पहले ही उन्होंने अपने भतीजे को फोन कर लेने के लिए परिवार को सड़क पर बुला लिया था। दोपहर में संत का गांव में श्रद्धा पूर्वक विमान निकाला गया। उन्हें गांव भर के लोगों ने अंतिम विदाई दी। नरहौली के रामनरायन ने 20 साल पहले सन्यास लिया था। तब से वह गांव के मंदिर पर पूजा पाठ कर रहे थे। उनकी चौथी पीड़ी के सदस्य भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 26 जनवरी को काशी विश्वनाथ दर्शन के बाद वह प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे थे। संगम स्नान के बाद अपने गुरु भाई के साथ आगरा तक आए। आगरा से रोडवेज बस में बैठ कर बाह के लिए चले थे। बुधवार तड़के 4 बजे के करीब उन्होंने अपने भतीजे अशोक कुमार से फोन पर बात की, खुद के फतेहाबाद होने की जानकारी देकर उन्होंने पूरे परिवार को लेने के लिए गांव की सड़क पर बुलाया था। परिवार के लोग सड़क पर पहुंच गये थे। कुछ देर बाद बाह सीएचसी से उनके निधन की खबर मिली। रोडवेज बस का कंडक्टर उन्हें अस्पताल ले पहुंचा था। जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। कंडक्टर ने परिजनों को बताया कि भाऊपुरा गांव के पास वह सीट से उठे थे। फिर बैठ गये थे। भतीजे अशोक कुमार, विजय सिंह, हरीशंकर, हंसराज बाबा, रामलाल, लक्ष्मीनरायन उनकी पार्थिव देह गांव लाए, श्रद्धा पूर्वक विमान निकाला गया। जिसमें गांव भर के लोग संत को अंतिम विदाई देने को जुटे। भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि देव स्थल पर संत को समाधिस्थ कर दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।