{"_id":"68e0faea30713cb6e8008b77","slug":"video-constable-posted-complaint-against-sho-in-police-commissionerate-agra-2025-10-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: थाना प्रभारी बोलते हैं बेवकूफ...यूपी पुलिस के सिपाही का दर्द, अधिकारी बोले- शिकायत मिलने पर होगी जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: थाना प्रभारी बोलते हैं बेवकूफ...यूपी पुलिस के सिपाही का दर्द, अधिकारी बोले- शिकायत मिलने पर होगी जांच
आगरा के थाना एत्माद्दौला के थाना प्रभारी पर एक सिपाही ने दुर्व्यवहार के आरोप लगाते हुए अपनी एक पोस्ट व्हाट्स एप ग्रुप पर डाली है। इस पोस्ट के बाद महकमे में तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं। एक तरफ सिपाही के बारे में कहा जा रहा है कि वो ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। इसलिए प्रभारी ने कुछ कह दिया था। हालांकि प्रभारी किसी तरह के दुर्व्यवहार के आरोप निराधार बता रहे हैं। मामल में सिपाही ने कोई लिखित शिकायत भी नहीं की है। मामला बुधवार रात का है। सिपाही अंकित राठौर थाने में रामबाग पुलिस चाैकी की गाड़ी चलाता है। उसने बताया कि नुनिहाई क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को आना था। थाना प्रभारी रात करीब नौ बजे रामबाग चौकी पहुंचे। ड्यूटी का समय खत्म होने पर उसे महिला आयोग अध्यक्ष का काफिला लाने को कह दिया। ड्यूटी समाप्त होने के कारण उन्होंने मना कर दिया। इस पर थाना प्रभारी भड़क गए। बेवकूफ, नालायक, कामचोर तक बोल दिया। बाद में वो महिला आयोग अध्यक्ष के साथ ड्यूटी में चला गया। एक व्हाट्सअप ग्रुप पर सिपाही ने पोस्ट किया। छत्ता एसीपी पियूष कांत राय ने कहा कि सिपाही सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है। वह शिकायत करने नहीं आया। लिखित में भी कुछ नहीं दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी से बात की गई। उन्होंने बताया कि सिपाही से ड्यूटी ली जानी थी। अभद्रता के आरोप निराधार हैं। अगर कोई लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।