{"_id":"67a437b3713d763c4e0e8e51","slug":"video-amethi-sathagathha-parasathataya-ma-vavahata-ka-haii-mata-parajana-na-lgaya-hataya-ka-aarapa","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Amethi: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Amethi: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल में मौजूद ससुराल पक्ष शव छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पर पहुंचे मायके के लोग शव को लेकर अपने घर चले आए और पुलिस को सूचना दी गई। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी का है जहां के रहने वाले शिक्षक दिनेश प्रकाश श्रीवास्तव की बेटी अल्पना की शादी 2010 में रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में लगातार विवाद होता रहा और कई बार पुलिस के अलावा समाज के संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में समझौता हुआ। मृतका की 13 और 9 वर्ष की दो बेटियां भी है। शाम को ससुराल पक्ष द्वारा अल्पना के पिता को फोन करके बताया गया कि आपकी बेटी की तबीयत खराब है। हम संजय गांधी अस्पताल लेकर जा रहे हैं।
सूचना मिलने ही पिता और अल्पना का भाई दोनों अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों से पूछने पर पता चला कि अल्पना की मौत कई घंटे पहले ही मौत हो चुकी है। मौत की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो गए जिसके बाद पति और उसके पिता मौके से फरार हो गए। परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना देने के साथ ही शव को लेकर अपने घर आवास विकास कॉलोनी गए जिसके बाद स्थानीय पुलिस सूचना दी गई।
सूचना के बाद अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है। शव का पंचायतनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेजवा दिया है। परिजनों द्वारा ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया गया है। फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए परिजनों ने थाने में पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी है। वहीं, पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ बृजेश सिंह ने कहा कि परिजनों द्वारा मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए तहरीर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।