{"_id":"6922a687d99bad257d0c396e","slug":"video-nahalga-ralva-satashana-ma-1260-karaugdha-sa-vakasa-karaya-taja-haiitaka-sasathhana-sa-haga-lsa-2025-11-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"निहालगढ़ रेलवे स्टेशन में 12.60 करोड़ से विकास कार्य तेज, हाईटेक संसाधनों से होगा लैस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
निहालगढ़ रेलवे स्टेशन में 12.60 करोड़ से विकास कार्य तेज, हाईटेक संसाधनों से होगा लैस
यूपी के अमेठी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निहालगढ़ रेलवे स्टेशन को आधुनिक रूप देने का कार्य शुरू हो चुका है। 12.60 करोड़ की लागत से स्टेशन परिसर को आकर्षक और हाईटेक संसाधनों से सजाया जा रहा है। इस पहल के बाद यात्रियों को सुविधाजनक वातावरण और बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा।
योजना के अंतर्गत निहालगढ़ स्टेशन को पुनर्विकसित सूची में शामिल किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 फरवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद रेलवे महाप्रबंधक और डीआरएम ने निरीक्षण कर कार्य की प्रगति पर जानकारी ली। अब कार्य स्थल पर मशीनों की आवाज और श्रमिकों की सक्रियता से माहौल विकास की ओर बढ़ता दिख रहा है।
स्टेशन भवन के प्रवेश द्वार को नए ढांचे में ढाला जा रहा है। दो पोर्टिको का निर्माण, फूड प्लाजा, उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था, आधुनिक प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, कैफेटेरिया, रिटेल सुविधा और टिकाऊ फर्नीचर यात्रियों को बेहतर माहौल देंगे। एग्जीक्यूटिव लाउंज, व्यावसायिक बैठक कक्ष, लॉकर रूम और ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के स्टॉल स्थानीय कला और उत्पादों को बढ़ावा देंगे।
सर्कुलेटिंग क्षेत्र में चौड़ी सड़कें बन रहीं हैं। पार्किंग व्यवस्था, आकर्षक साइनेज, हरित पट्टी और स्थानीय संस्कृति का समावेशन परिसर को सौंदर्य प्रदान करेगा। जल निकासी से संबंधित ढांचे का विस्तार भी किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी, जीपीएस घड़ी, एलईडी आधारित बोर्ड और स्वचालित उद्घोषणा प्रणाली लगाई जाएगी।
रूफ प्लाजा स्वरूप में 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक सुगम पहुंच देगा। दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधा, उन्नत प्लेटफॉर्म, आरामदायक शेड और बेहतर प्रसाधन निर्माणाधीन हैं। आधुनिक कोच गाइडेंस और ट्रेन इंडीकेशन बोर्ड से सूचना व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
प्रवेश द्वार विकास, दो पोर्टिको, फूड प्लाजा, कैफेटेरिया, प्रतीक्षालय, बेबी फीडिंग कक्ष, लॉकर रूम, बैठक कक्ष, आधुनिक फर्नीचर, रिटेल शॉप, ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ के स्टॉल, हरित पट्टी, चौड़ी सड़कें, साइनेज, ओवरब्रिज, प्लेटफॉर्म सुधार, सीसीटीवी, एलईडी बोर्ड, वाई-फाई और स्वचालित उद्घोषणा सुविधा।
निहालगढ़ स्टेशन अधीक्षक लखनलाल मीना ने बताया कि पुनर्विकास प्रक्रिया शुरू है। आवंटित धनराशि से सभी कार्य समयानुसार पूरे कराने का प्रयास जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।