{"_id":"692edcf565f0cf17e806afd5","slug":"video-video-bhajapa-parathasha-athhayakashha-bhapathara-cathhara-bl-ghasapathaya-ka-mathatha-kara-raha-kachha-thal-va-parathasha-sarakara-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, घुसपैठियों की मदद कर रहें कुछ दल व प्रदेश सरकारें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, घुसपैठियों की मदद कर रहें कुछ दल व प्रदेश सरकारें
अमेठी सिटी। कुछ दल और प्रदेश सरकारें रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों की मदद कर रही हैं। इनके विरुद्ध भाजपा सरकार काम कर रही है और घुसपैठियों की रोकथाम के लिए प्रयासरत है। एसआईआर के प्रति विपक्षी दल भ्रम फैला रहे हैं, पात्र मतदाता फॉर्म भरकर सूची का हिस्सा बनें।
यह बातें मंगलवार को गौरीगंज स्थित भाजपा केंद्रीय कार्यालय पहुंचे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने एसआईआर अभियान की समीक्षा के दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कही। उन्होंने कहा कि अयोध्या का मुद्दा पार्टी के संकल्पपत्र में था। अयोध्या भगवान का जन्म स्थान और भारतीय संस्कृति का हिस्सा है। भाजपा सरकार लगातार अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर को भव्यता प्रदान करने का काम कर रही है।
उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर बताया कि प्रदेश में ढ़ाई करोड़ सक्रिय सदस्य हैं। 98 जिलाध्यक्ष पदों के सापेक्ष 84 जिलाध्यक्ष घोषित कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होने का साथ संगठन का महापर्व पूरा हो जाएगा।
इसके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र मतदाता का नाम कटने न पाए और अपात्र का नाम जुड़ने न पाए। कहा कि पूर्व में मतदाता सूची में एक व्यक्ति का कई स्थानों पर नाम था। जिससे मतदाता सूची प्रभावित होती थी और मतदान प्रतिशत भी प्रभावित होता था।
कहा कि शुद्ध मतदाता सूची लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाता है, लेकिन विपक्ष इस अभियान को लेकर जनता में अनावश्यक भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहा है। भाजपा हमेशा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करती है। उन्होंने विपक्ष पर विदेश-प्रभावित विचारधाराओं से देश को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सक्रिय सहयोग दें और सभी पात्र मतदाताओं को सूची में जोड़ने में पूरी सहायता करें।
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को भी मतदाता सूची को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, डॉ. आरए वर्मा, राम प्रसाद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।