{"_id":"68e65d973524ed9d250e30f8","slug":"video-video-kagarasa-sasatha-bl-bhara-ma-gathabthhana-ka-satha-parata-majabta-sa-lugdhaga-canava-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कांग्रेस सांसद बोले-बिहार में गठबंधन के साथ पार्टी मजबूती से लड़ेगी चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कांग्रेस सांसद बोले-बिहार में गठबंधन के साथ पार्टी मजबूती से लड़ेगी चुनाव
बिहार प्रांत के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी गठबंधन के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेगी। पार्टी वहां आरजेडी सहित अन्य सहयोगी दलों के साथ चुनाव लड़ रही है, वहां हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं। पार्टी शीर्ष नेतृत्व की ओर से सीटों के निर्धारण का फैसला लिया जाएगा। यह बातें बुधवार को मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल में वेंटिलेटर व सीसीयू यूनिट का लोकार्पण करने पहुंचे कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सत्ता पक्ष की विफलताओं पर निशाना साधते हुए कही।
कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। दूसरे दिन बुधवार दोपहर बाद उन्होंने मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में सांसद निधि से मरीजों के लिए दिए गए आधुनिक वेंटिलेटर व कार्डियक केयर यूनिट और हाईमास्ट लाइन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने भर्ती से मरीजों का हालचाल जाना। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीओओ) अवधेश शर्मा से उन्होंने अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सेवाओं के बारे जाना। सेवाओं का विस्तार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अमेठी को सिर्फ सड़कों और इमारतों से नहीं, बल्कि सेवा और स्नेह से संवारा है।
यह सीसीयू यूनिट लोगों को समय पर इलाज और जीवन रक्षक सुविधा प्रदान करेगी। इसके पूर्व सांसद ने तिलोई के बेहटा मुर्तजा स्थित नवनिर्मित अशोक स्तंभ का लोकार्पण किया। कहा कि यह स्तंभ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और अशोक सम्राट के शांति, एकता और धर्म के संदेश का प्रतीक है। इस स्तंभ का निर्माण न केवल ऐतिहासिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्र की गौरवशाली विरासत से जोड़ने का कार्य भी करेगा। इसके अलावा सांसद कई अन्य व्यक्तिगत कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, डॉ नवोदित सैनी, मुन्ना सिंह त्रिसुंडी, अनिल सिंह, डॉ. अरविंद चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।