{"_id":"69327ed30c1e30df4b02ffcf","slug":"video-video-kamashana-bugdhhatara-ka-maga-para-katathara-na-ii-pasa-mashana-jama-ka-rashana-vataranae-rakana-ka-catavana-2025-12-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: कमीशन बढ़ोतरी की मांग पर कोटेदारों ने ई-पास मशीनें जमा कीं, राशन वितरण रोकने की चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: कमीशन बढ़ोतरी की मांग पर कोटेदारों ने ई-पास मशीनें जमा कीं, राशन वितरण रोकने की चेतावनी
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत राशन वितरण करने वाले कोटेदारों ने कमीशन बढ़ोतरी की मांग तेज कर दी है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में कोटेदार गौरीगंज इंटर कॉलेज में जुटे। नाराज कोटेदार प्रदर्शन करते हुए जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे और ई-पास मशीनें जमा कर विरोध दर्ज कराया। कोटेदारों का कहना है कि मौजूदा कमीशन में काम चलाना कठिन हो गया है, इसलिए संशोधन आवश्यक है।
कोटेदार संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 90 रुपये प्रति कुंतल कमीशन में पूरा खर्च निकल पाना मुश्किल है। अन्य कई राज्यों में कोटेदारों को अधिक कमीशन या फिर निश्चित मानदेय मिलता है, जबकि उत्तर प्रदेश में वर्षों से कोई बदलाव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बढ़ी हुई लागत और जिम्मेदारियों के बीच काम करना कठिन होता जा रहा है। संघ ने चेतावनी दी कि कमीशन में संशोधन किए बिना राशन वितरण फिर शुरू नहीं किया जाएगा।
तहसील अध्यक्ष सुभाष तिवारी ने बताया कि प्रदेश स्तर से मिले निर्देशों के बाद आज सभी कोटेदारों ने मशीनें जमा कर अपना प्रतिवाद दर्ज कराया। संगठन कई बार मांग उठा चुका है, पर समाधान न निकलने से अब यह कदम उठाना पड़ा। उनके अनुसार, बढ़ी व्यावहारिक चुनौतियों को देखते हुए कमीशन संशोधन समय की आवश्यकता है।
जिला पूर्ति अधिकारी शशिकांत ने कहा कि कोटेदारों की मांग शासन तक भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग स्थिति पर नजर रखे हुए है क्योंकि ई-पास मशीनें जमा होने से वितरण व्यवस्था प्रभावित होगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रस्ताव का परीक्षण कर नियमों के आधार पर उचित निर्णय के लिए कार्रवाई की जाएगी।
प्रदर्शन के दौरान कई कोटेदार मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में कमीशन बढ़ाने की मांग दोहराई और कहा कि जल्द सकारात्मक निर्णय न आने पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।