{"_id":"691b1704f87d94e5e90156fd","slug":"video-video-nal-rabra-ka-nama-para-ka-lkha-ka-hara-fara-vabhanana-samasayao-ka-lkara-garamanae-na-sapa-janiapana-2025-11-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: नल रिबोर के नाम पर की लाखों की हेरा फेरी, विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: नल रिबोर के नाम पर की लाखों की हेरा फेरी, विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
ब्लैक कमेटी की ग्राम पंचायत दरखा के ग्रामीणों ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर सीडीओ को संबोधित ज्ञापन डीडीओ वीरभानु को सौंपा है। दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया है कि ग्राम पंचायत में करीब 1 किलोमीटर कच्चा मार्ग 3 वर्षों से गड़बड़ है। बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। कई बार शिकायत के बाद बावजूद भी अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पा रही। ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में तैनात रोजगार सेवक और पंचायत सहायक पर नहीं आने का भी आरोप लगाया है। जिससे कार्यालय बंद रहता है और ग्रामीणों को शहर का चक्कर काटना पड़ता है।
ग्रामीण विजय कुमार उपाध्याय ने आरोप लगाया कि इंटरलॉकिंग का प्रस्ताव हो गया है फिर भी इंटरलॉकिंग लगवाने के नाम पर ग्राम प्रधान की ओर से पैसा मांगा जा रहा है। इसके अलावा ग्राम पंचायत में करीब 25 से अधिक इंडियामार्ट का टू हैंड पंप खराब पड़े हैं। पूर्व में रिबोर के नाम पर पैसे निकाले गए लेकिन नलों की मरम्मत नहीं हुई। नल मरम्मत के नाम पर लाखों की हेरा फेरी करने का आरोप लगाया।
कहा कि संबंध में कईबार उच्च अधिकारियों को शपथ पत्र देकर शिकायत की गई लेकिन कोई भी जांच नहीं हुई इस दौरान विनोद पांडे रहित पाल राजेंद्र प्रसाद ओमप्रकाश कालिका राधिका प्रमोद सोनी आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।