{"_id":"6949373841dd60e6df09acf8","slug":"video-video-paugdhatal-pashhaka-caval-ka-kama-sa-thhana-kharatha-para-asara-2025-12-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: पड़ताल : पोषक चावल की कमी से धान खरीद पर असर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: पड़ताल : पोषक चावल की कमी से धान खरीद पर असर
अमेठी सिटी। जिले में संचालित 109 धान क्रय केंद्रों पर 14 लाख क्विंटल के सापेक्ष अब तक 6,39,230 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। 2,49,870 क्विंटल धान ही मिलरों तक पहुंच सका है। शेष धान केंद्रों पर जमा है। एफआरके (फोर्टिफाइड राइस कर्नेल) चावल की कमी के कारण मिलर कुटाई के बाद चावल जमा नहीं कर पा रहे हैं। जिले को 25,392.77 क्विंटल एफआरके की जरूरत है, जबकि अब तक 712.15 क्विंटल ही उपलब्ध हुआ है। इसकी वजह से कई केंद्रों पर खुले स्थानों पर धान रखना पड़ रहा है। इससे नमी, सुरक्षा और गुणवत्ता से जुड़ी चिंता बढ़ गई है। डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा ने कहा कि सभी केंद्रों पर धान खरीद चल रही है। एफआरके आपूर्ति और उठान से जुड़ी दिक्कतों के समाधान के प्रयास जारी हैं।
धान खरीद जारी, भंडारण संकट गहराया
अमेठी। क्षेत्रीय विपणन केंद्र अमेठी में सोमवार सुबह 10:57 बजे चार ट्रैक्टर ट्रालियों से धान लेकर पहुंचे किसानों से बातचीत की गई। थौरा निवासी नीरज सिंह ने बताया कि धान बिक्री में दिक्कत नहीं हुई। करीब 300 क्विंटल धान की तौल हो रही है। केंद्र प्रभारी डॉ. हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि गोदाम की क्षमता 10 हजार क्विंटल की है। करीब 13 हजार क्विंटल धान डंप है। तीन हजार क्विंटल धान खुले में रखा है। उठान में देरी से दिक्कत हो रही है। (संवाद)
54 किसानों से 4163 क्विंटल की खरीद, उठान लंबित
संग्रामपुर। गोरखापुर धान क्रय केंद्र पर एक नवंबर से 22 दिसंबर तक 75 किसानों का पंजीकरण हुआ। 54 किसानों से 4163 क्विंटल धान की खरीद टोकन प्रणाली से की गई। सोमवार दोपहर 1:10 बजे इटौरी निवासी प्रताप नारायण पांडेय के धान की तौल हो रही थी। केंद्र प्रभारी निर्भय सिंह ने बताया कि मिलरों की ओर से उठान न होने से पूरा स्टॉक डंप है। एक लॉट के उठान की स्वीकृति मिली है, इसी सप्ताह उठान की उम्मीद है।
एफआरके कमी से उठान अटका
बाजार शुकुल। राजकीय धान क्रय केंद्र महोना पर सुबह 11:20 बजे तक मिलर नहीं पहुंचे। विपणन निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने बताया कि करीब 17 हजार क्विंटल धान खरीदा गया है। लगभग आठ हजार क्विंटल धान डिस्पैच हुआ, शेष डंप है। जगह की कमी के कारण खरीद सीमित करनी पड़ रही है।(संवाद)
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।