{"_id":"6908b7f0b6eef8071a02d5f2","slug":"video-standing-in-the-ganga-water-the-bku-shankar-group-prayed-for-a-peaceful-conclusion-of-the-fair-2025-11-03","type":"video","status":"publish","title_hn":"भाकियू शंकर गुट ने गंगा जल में खड़े हो की मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाकियू शंकर गुट ने गंगा जल में खड़े हो की मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कामना
भाकियू शंकर गुट के पदाधिकारियों ने गंगा जल में खड़े होकर गंगा मैया से मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने की कामना की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। सोमवार को भाकियू शंकर गुट के किसान और पदाधिकारी गंगा तट पर गए। यहां पर उन्होंने गंगा जल में खड़े होकर गंगा मैया का पूजन किया। इस दौरान गंगा मैया से कार्तिक पूर्णिमा पर लगे तिगरी गंगा मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और घर में सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तिगरी गंगा मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर विक्रम सिंह पंवार, सत्यवीर सिंह, धर्मवीर सिंह, पूनम चौधरी, गुड्डी, अशोक चौधरी, शेर सिंह, जगत सिंह चौहान, गजराम सिंह चौहान साथ रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।