{"_id":"6846ae51b2ec1db91e08483e","slug":"video-video-ayathhaya-ma-ab-jamana-kharathana-oura-haaa-mahaga-aatha-sal-btha-30-sa-200-fasatha-taka-bugdhha-jamana-ka-sarakal-rata-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: अयोध्या में अब जमीन खरीदना और हुआ महंगा, आठ साल बाद 30 से 200 फीसदी तक बढ़ा जमीन का सर्किल रेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: अयोध्या में अब जमीन खरीदना और हुआ महंगा, आठ साल बाद 30 से 200 फीसदी तक बढ़ा जमीन का सर्किल रेट
रामनगरी अयोध्या में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जमीन के सर्किल रेट में वृद्धि कर दी गई है। 2017 के बाद सर्किल रेट बढ़ाने में जिला प्रशासन को आठ साल लग गए। सर्किल रेट में अलग अलग क्षेत्रों में 30 से 200 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। यह आदेश सात जून से प्रभावी किया गया लेकिन नई दर पर जमीन की रजिस्ट्री सोमवार से शुरू हुई है।
उपनिबंधक सदर शांति भूषण चौबे ने बताया कि जहां पर जमीन के बैनामे ज्यादा हो रहे थे, वहां 150 से 200 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी की गई है। जबकि अन्य क्षेत्र में 30 से 40 फीसदी की वृद्धि हुई है। इसमें जमीन के उपयोग और स्थान को आधार बनाया गया है। सर्किल रेट बढ़ने के बाद सबसे महंगी जमीन शहर के रिकाबगंज देवकाली और अवध विहार आवासीय योजना में हो गई है।
राम मंदिर के आसपास के क्षेत्र की जमीन भी पहले से काफी महंगी हो गई है। इन इलाकों में 26,600 से 27,900 प्रति वर्ग मीटर नया रेट लागू हुआ है। सर्किल रेट में वृद्धि आवासीय, कृषि और व्यावसायिक क्षेत्र में अलग-अलग की गई है। सर्किल रेट बढ़ाने का प्रस्ताव चार सितंबर वर्ष 2024 को मांगा गया था। प्रस्ताव के आधार पर नई दरों को जिलाधिकारी टीकाराम फुंडे ने मंजूरी प्रदान कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।