Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ayodhya News
›
VIDEO: एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होगी रामनगरी अयोध्या, सावन झूला मेला में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
{"_id":"68849cd00a250cf8d309ce70","slug":"video-video-eka-bra-fara-sharathathha-aasatha-oura-sasakata-ka-ullsa-sa-sarabra-haga-ramanagara-ayathhaya-savana-jhal-mal-ma-pahacaga-lkha-sharathathhal-2025-07-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होगी रामनगरी अयोध्या, सावन झूला मेला में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होगी रामनगरी अयोध्या, सावन झूला मेला में पहुंचेंगे लाखों श्रद्धालु
रामनगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है। सावन शुक्ल तृतीया यानी 27 जुलाई से अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूलनोत्सव मेला का शुभारंभ होगा। यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होगा है, बल्कि अयोध्या की प्राचीन परंपराओं और लोक-संस्कृति को भी जीवंत करेगा। इस अवसर पर देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे पूरे मेला क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। मेले की सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक परंपरा मणि पर्वत से जुड़ी हुई है।
रविवार से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के विग्रहों को शोभायात्रा के माध्यम से मणि पर्वत ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पारंपरिक रूप से झूला झुलाया जाएगा। यह पर्वत उस ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, जिसके बारे में मान्यता है कि माता सीता के विवाह पर राजा जनक ने जो मणियां भेंट की थीं, उन्हें यहीं रखा गया था। तभी से इस स्थान को मणि पर्वत कहा जाने लगा। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 70 एकड़ क्षेत्र में नजर रखेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को पूरे मेले और मंदिर क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे। इस दौरान हाईवे पर भारी वाहनो के लिए प्रतिबंध लागू रहेगा। हालांकि जो छोटे वाहन हैं, उन पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।