Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Azamgarh News
›
VIDEO : Case filed against 34 people in Azamgarh for fraud of Rs 80 lakh, accused of embezzling money in the name of getting loan fraudulently
{"_id":"673dd179d71c951beb012daa","slug":"video-case-filed-against-34-people-in-azamgarh-for-fraud-of-rs-80-lakh-accused-of-embezzling-money-in-the-name-of-getting-loan-fraudulently","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : आजमगढ़ में 80 लाख की धोखाधड़ी में 34 पर दर्ज हुआ मुकदमा, फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : आजमगढ़ में 80 लाख की धोखाधड़ी में 34 पर दर्ज हुआ मुकदमा, फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने का आरोप
आजमगढ़ शहर कोतवाली पुलिस ने 80 लाख के धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई करते हुए 34 लोग खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इन पर फर्जी तरीके से लोन दिलाने के नाम पर पैसे हड़पने का आरोप है। पुलिस ने यह कार्रवाई नगर कोतवाली क्षेत्र के दलसिंगार मुहल्ला निवासिनी रागिनी कपूर पत्नी सोनू सिंह कपूर की तहरीर पर की है। रागिनी कपूर ने कोतवाली में दी गई अपनी तहरीर में पुलिस को बताया कि वह 2011 से महिलाओं का समूह एकत्र करके संस्था चलाती थी। समूह के नाम से ऋण दिलाने के लिए सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर मुंडा निवासी अश्वनी कुमार उर्फ मनोहर मौर्य पुत्र दयाशंकर सहित 34 लोगों ने अलग-अलग तिथियों पर प्रार्थिनी व समूह की महिलाओं से मुलाकात किया। उन लोगों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि तुम्हारे और समूह की महिलाओं के नाम से करोड़ों रुपया ऋण बैंक के मैनेजर से मिलकर स्वीकृत करा देंगे। प्रार्थिनी व समूह की महिलाएं उपरोक्त लोगों के झांसे में आ गयी। इसी का नाजायज फायदा उठाते हुए प्रार्थिनी व अन्य समूह की महिलाओं से लगभग 80 लाख रुपये धोखाधड़ी करके ऋण स्वीकृत कराकर हड़प लिए। इन लोगों ने मेरा व समूह की महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाते समय ही बैंक प्रबंधक के साथ मिलकर साजिश के तहत चेक बुक जारी करवाते समय चेकबुक पर हस्ताक्षर करवा लिया था और उसी हस्ताक्षर युक्त के सहारे स्वीकृत हुए ऋण को अपने संबंधित फर्म व दुकानदारों के नाम से रुपया भेज कर उनसे नगद रुपया प्राप्त कर लिया। इतना ही नहीं मुझे और समूह की महिलाओं को लगातार बैंक में बुलाते थे और कहते थे कि जल्दी ही ऋण पास हो जाएगा, जबकि ऋण पूर्व में ही स्वीकृत हो चुका होता था। जब हमने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तब हम लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। नगर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और कार्रवाई में जुट गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।