{"_id":"696cd0c321ee3c69280e0f44","slug":"video-om-prakash-rajbhar-said-wherever-samajwadi-party-people-go-ensure-victory-of-bjp-2026-01-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"ओमप्रकाश राजभर बोले- जहां भी जाते हैं सपा के लोग, कर देते हैं भाजपा की जीत सुनिश्चित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ओमप्रकाश राजभर बोले- जहां भी जाते हैं सपा के लोग, कर देते हैं भाजपा की जीत सुनिश्चित
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विपक्षी दलों, विशेषकर समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन का दबदबा आने वाले दो दशकों से अधिक समय तक बना रहेगा।
राजभर ने कहा कि महाराष्ट्र के हालिया चुनावों में समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के लोग जहां भी जाते हैं, वहां भाजपा की जीत सुनिश्चित कर देते हैं। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र, सपा की मौजूदगी से हमेशा भाजपा को ही फायदा हुआ है।”
महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को मिली सफलता पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज को यह एहसास हो गया है कि वे केवल ‘वोट बैंक’ बनकर नहीं रह सकते। उन्होंने कहा कि मुसलमान अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं और इसी कारण उन्होंने ओवैसी का साथ दिया है। उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता में पहुंचाया, लेकिन बदले में उन्हें कुछ नहीं मिला।
आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर पूछे गए सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि “केवल 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी।” विकास अब सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और जनता काम के आधार पर ही वोट दे रही है।
पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए काम करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए परिवार का हिस्सा है। वे दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर गंभीर हैं। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित किए जाने की मांग भी की है।
एक सवाल के जवाब में राजभर ने 18 जनवरी, रविवार को खजूरी स्थित इंटर कॉलेज के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाने संबंधी बयान भी दिया, जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।