{"_id":"6369485aff8cf706ec2e2460","slug":"bagpat-minister-of-state-kp-malik-s-nephew-created-a-ruckus-by-entering-the-woman-s-house","type":"video","status":"publish","title_hn":"राज्यमंत्री केपी मलिक के भांजे ने महिला के घर में घुसकर मचाया उत्पात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
राज्यमंत्री केपी मलिक के भांजे ने महिला के घर में घुसकर मचाया उत्पात
अमर उजाला.कॉम Published by: अम्बुज यादव Updated Mon, 07 Nov 2022 11:33 PM IST
बड़ौत के देवनगर गली नंबर की रहने वाली एक महिला ने एक युवक को राज्यमंत्री केपी मलिक का भांजा बताते हुए दो नामजद सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ घर में घुसकर तोडफोड करने की तहरीर दी है। महिला ने बताया कि उनके घर में घुसकर युवकों ने गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी दी और साथ में महिलाओं से छेड़खानी भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया है। पीड़िता ने सोशल मीडिया पर भी न्याय की गुहार लगाई है, जिसका वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दे कि देवनगर गली नंबर एक की रहने वाली नीता चौधरी पत्नी सागर ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गत पांच नंवबर की रात लगभग साढ़े आठ बजे धीरज उर्फ सुक्का पुत्र श्यामा व केपी मलिक का भांजा अमरदीप और तीन-चार अज्ञात युवक हमारे मकान में गेट तोडकर, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए घुस गए और मारपीट की। विरोध करने पर मेरे व मेरी ननद रूबी के साथ मारपीट की और पूर्व में ननद रूबी द्वारा दर्ज एक मुकदमे को वापस लेने की धमकी देते हुए दवाब बनाया और कहा कि हम लोकल नेता के रिश्तेदार है। उनके चले जाने के बाद पीड़िता ने इसकी सूचना एसपी नीरज जादौन को दी, तो पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता ने साक्ष्य के रूप में पुलिस को वीडियो भी सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धीरज उर्फ सुक्का पुत्र श्यामा व अमरदीप सहित चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सविरत्न गौतम ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दो युवकों के नामजद व चार अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगें। उधर राज्यमंत्री केपी मलिक के निजी सचिव पंकज मलिक ने बताया कि यह पूरा मामला फर्जी है। जानबूझकर छवि बिगाड़ने के लिए झूठा मामला दर्ज कराया गया है। मंत्री की दो दिनों से तबियत खराब है, इसलिए बात होना मुश्किल है। उधर इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि अमरदीप राज्यमंत्री का भांजा है, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। स्कूटी को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।