{"_id":"693ad1593f1aec89b60c1b49","slug":"video-hamza-from-host-team-won-gold-while-anshika-secured-bronze-in-wrestling-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुश्ती में मेजबान टीम के हामजा ने स्वर्ण, आंशिका ने जीता कांस्य; VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुश्ती में मेजबान टीम के हामजा ने स्वर्ण, आंशिका ने जीता कांस्य; VIDEO
69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के चौथे दिन उप्र के हमजा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ़ के जसकरन प्रीत सिंह को पटकनी देकर स्वर्ण पदक जीता। बृहस्पतिवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता में कुल चार भार वर्गों के पदक को मुकाबले खेले गए। मेजबान उप्र ने एक स्वर्ण के अलावा बालिका 53 किलो ग्राम भार वर्ग में आंशिका ने कांस्य पदक हासिल किया। विभिन्न मुकाबलों में बतौर मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ नवल किशोर व जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। बालिका वर्ग के 53 किलो ग्राम भार वर्ग में दिल्ली की अक्षरा ने स्वर्ण, कर्नाटक की पुष्पा नायक ने रजत तथा उप्र की अंशिका व मध्य प्रदेश की यशस्वी भाटी ने कांस्य पदक जीता। 73 किलो ग्राम भार वर्ग में पंजाब की राजवीर कौर ने स्वर्ण, महाराष्ट्र की प्रेरणा पाटिल ने रजत तथा दिल्ली की वंशिका व राजस्थान की सोनाक्षी जाट ने कांस्य पदक अर्जित किया।बालक वर्ग में 60 किलो ग्राम भार वर्ग में उत्तर प्रदेश के हमजा ने स्वर्ण, चंडीगढ़ के जसकरन प्रीत सिंह ने रजत तथा सीबीएसई डब्लूएसओ के निखिल दलाल व राजस्थान के पलिंदर ने सिंह ने कांस्य पदक जीता। 92 किलो ग्राम भार वर्ग में दिल्ली के दीपांशु दहिया ने स्वर्ण, हरियाणा के अंगद नेहरा ने रजत तथा महाराष्ट्र के मयूर संतोष व कर्नाटक के सुरेश मुरारी ने कांस्य पदक अर्जित किया। निर्णायक मंडल में ऑफिशियल इंचार्ज सुरेश उपाध्याय, टेक्निकल डायरेक्टर रामाशीष यादव, प्रेमशंकर तिवारी, रामसजन यादव, जय प्रकाश यादव, ऋषि श्वेत सिंह, राजकुमार मिश्र, गोरखनाथ यादव व कृष्णकांत यादव आदि रहे।
इस दौरान राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के को ऑर्डिनेटर दिनेश कुमार सिंह, स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तकनीकी समिति के सदस्य विनोद कुमार सिंह, क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, शशि प्रकाश राय, प्रफुल्ल कुमार श्रीवास्तव, राकेश पांडे, शिवाशंकर सिंह, अजेंद्र राय, भवानंद शर्मा, अनुज सिंह, दिलीप राय, प्रवेंद्र यादव, दुर्गविजय सिंह, द्रोण कुमार, कपिल कांत, अरविंद कुमार सिंह, भूपेश सिंह, संजय सिंह, दानिश मोहसिन, चंद्रभानु सिंह, पंकज दुबे, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शमशाद, अनूप राय, अनुपम सिंह, प्रियंका सिंह, रीतू पाठक, नीतू सिंह, सपना चौधरी, कनक चक्रधर, विभा मिश्र, वसुंधरा राय, अनामिका सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक नीरज राय ने किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।