{"_id":"68249072dbfe10414008e494","slug":"video-balrampur-pataral-dalkara-patana-ka-jalkara-marana-val-pata-garafatara-btaya-kasa-varathata-ka-thaya-ajama-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Balrampur: पेट्रोल डालकर पत्नी को जलाकर मारने वाला पति गिरफ्तार, बताया- कैसे वारदात को दिया अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur: पेट्रोल डालकर पत्नी को जलाकर मारने वाला पति गिरफ्तार, बताया- कैसे वारदात को दिया अंजाम
पेट्रोल डालकर अपनी पत्नी बुच्चा को जिंदा जलाकर मारने वाला वांछित आरोपी पति कल्लू उर्फ मकसूद अहमद निवासी नई बस्ती महदेइया उतरौला को पकड़ी चौराहा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। शक के आधार पर पत्नी बुच्चा से आरोपी पति विवाद कर रहा था।
दूसरा आरोपी हसनू पुलिस की पकड़ से दूर है। एसपी विकास कुमार के मुताबिक कल्लू ने अपनी पत्नी बुच्चा (60) व बेटी निशा (17) पर भतीजे हसनू की मदद से पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पत्नी व बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। दोनों को सीएचसी उतरौला से केजीएमयू लखनऊ रेफर कर दिया गया था।
कल्लू का कहना है कि उसकी पत्नी का चाल-चलन ठीक नहीं था। जब मैं उसको समझाता था तो वह विवाद करने लगती थी। इसी विवाद के चलते मैं करीब डेढ़ साल से सूरत में रहता था। मेरी मंझली लड़की निशा की तबियत ज्यादा खराब थी। बेटी ने मुझे फोन करके कहा कि अब्बा चले आइये नहीं तो मैं मर जाऊंगी तब मैं मजबूरी में घर आया। घर आने के बाद फिर से लड़ाई झगड़ा होने लगा।
10 मई को मेरी पत्नी बुच्चा खाला की लड़की की दवा लेने जलालपुरवा जा रही थी। मैं भी उसके पीछे जलालपुर खाला के घर गया लेकिन वह मुझे वहां नहीं मिली। मुझे लगा कि बहाना करके किसी से मिलने गई है। मै वहां से वापस आकर अपनी चिकनशॉप पर बैठ गया। मैं रोज-रोज की लड़ाई झगड़ा से तंग आ गया था। मैंने अपनी पत्नी बुच्चा को मारने के लिए पहले से ही पेट्रोल का इंतजाम कर लिया।
बुच्चा रात में छत पर सो रही थी। मैं पेट्रोल लेकर जीने के रास्ते छत पर गया और बुच्चा के ऊपर डाल दिया। माचिस जलाकर बुच्चा के ऊपर फेंक दिया। बुच्चा लड़की निशा उर्फ अनीशा के पास भागकर चली गई थी जिससे बुच्चा के साथ मेरी लड़की भी जलने लगी। इसी दौरान मेरा पैर झुलस गया और मै वहां से भाग गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।