Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Banda News
›
Banda: Out-of-control car crashes into parked truck, three seriously injured, including a teacher couple
{"_id":"693ac8e11ed1a0cad701e46f","slug":"video-banda-out-of-control-car-crashes-into-parked-truck-three-seriously-injured-including-a-teacher-couple-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"बांदा: बेकाबू कार खड़े ट्रक में घुसी, शिक्षक दंपती समेत तीन गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बांदा: बेकाबू कार खड़े ट्रक में घुसी, शिक्षक दंपती समेत तीन गंभीर
बांदा-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार छात्रा को टक्कर मारते हुए खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में छात्रा के पैर टूट गए, तीन अन्य गंभीर घायल हो गए। अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के खमौहरा गांव निवासी वर्तमान में ब्रह्मनगर मोहल्ले के रहने वाले शिक्षक गिरिजा शरण तिवारी (55) अपनी शिक्षामित्र पत्नी ज्योत्सना और बड़े भाई जानकी शरण (60) के साथ तिंदवारी थाना क्षेत्र के सुनहरी गांव से अपने बहन के घर से गुरुवार को दोपहर कार से लौट रहे थे।
कार सवार कस्बे के बांदा रोड नेशनल हाईवे पर कच्ची सड़क के पास पहुंचे तो सामने से कॉलेज से घर जा रही हस्तम गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा लक्ष्मी देवी की साइकिल में अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से छात्रा साइकिल से उछलकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी।
उसके पैर टूट गए। उधर, छात्रा को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा घुसी, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में शिक्षामित्र ज्योत्सना गंभीर घायल हो गईं, जबकि कार चालक गिरिजा शरण को मामूली चोट और भाई जानकी शरण का पैर टूटने पर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
राहगीरों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार यादव व कोतवाली प्रभारी ऋषिदेव सिंह मौके पर पहुंचे। घायलों को सीएचसी भेजा, वहां से गंभीर हालत में छात्रा और शिक्षामित्र सहित जानकीशरण को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चार पहिया वाहन चालक गिरिजा शरण ख़मौहरा के जूनियर हाईस्कूल में शिक्षक हैं वही पत्नी भी उसी गांव में प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में शिक्षामित्र हैं। ग्राम प्रधान दिनेश और ग्रामीणों ने भी राहत कार्य में सहयोग किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।