{"_id":"67b73b85d4723ba0090e4a8f","slug":"video-womans-body-found-in-wheat-field-in-banda-murder-suspected","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बांदा में गेहूं के खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बांदा में गेहूं के खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
गेहूं के खेत में रात के समय एक 25 वर्षीय महिला का पेट के बल पड़ा शव बरामद किया गया है। खेत मालिक की सूचना पर बबेरू पुलिस ने जांच पड़ताल की। शिनाख्त न होने पर शव को मोर्चरी भेजा गया है। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव खेत में फेंका गया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कुचेंदू गांव के मोड़ पर किसान आशाराम खेत है। आंबेडकर नगर निवासी बटाईदार रामप्रताप वर्मा बुधवार की रात खेत गया था। खेत में गेहूं की फसल के बीच एक 25 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। उन्होंने सभासद संतोष वर्मा से बताया। उन्होंने कोतवाली को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, शिनाख्त न होने पर शव को बांदा भेज दिया।
कोतवाली इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट से जांच कराई है तो शव दो दिन पुराना लग रहा है। कोहनी में खरोंच के निशान मिले हैं। शरीर में जाहिर और कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। उधर, लोगों का कयास है कि किसी ने महिला की हत्या कर शव को खेत में फेंका है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।