{"_id":"68e225872fec77d67009d845","slug":"video-brabka-ma-dadaya-naita-ma-maca-thhamal-maravaugdha-samaja-na-bkhara-sasakataka-ragata-2025-10-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"बाराबंकी में डांडिया नाइट में मचा धमाल, मारवाड़ी समाज ने बिखेरी सांस्कृतिक रंगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाराबंकी में डांडिया नाइट में मचा धमाल, मारवाड़ी समाज ने बिखेरी सांस्कृतिक रंगत
यूपी के बाराबंकी में शनिवार की रात रंग, रौनक और रास से सराबोर रही। मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आयोजित सांस्कृतिक संध्या एवं डांडिया नाइट कार्यक्रम में परंपरा और आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष अंजना जैन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है। ऐसे आयोजन न सिर्फ परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को भी अपनी जड़ों से जोड़ते हैं। डांडिया नाइट में हर उम्र की महिलाओं और युवतियों ने झिलमिल पोशाकों में जब मंच संभाला, तो माहौल तालियों से गूंज उठा। कभी बॉलीवुड के सुरों पर थिरकते कदम, तो कभी भक्ति गीतों पर घूमते डांडिया, हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों के साथ-साथ प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। देर रात तक शहर की फिज़ा संगीत, हंसी और रंगीन परिधानों से सजी रही। अंत में प्रेसिडेंट अंजना जैन ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच अपनी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और समाज के हर वर्ग को एक सूत्र में बांधने के लिए ऐसे आयोजन आगे भी करता रहेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।