बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में दिल्ली हाईवे पर गांव ठिरिया खेतल के पास मंगलवार दोपहर रामपुर जा रहे ट्रक में लदे सीएनजी सिलिंडर से गैस लीक होने से आसपास में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने लीक हो रहे सिलिंडर का वॉल्व बंद किया। इस दौरान हाईवे पर आधे घंटे तक वाहन रुके रहे। इसके बाद वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया।
चालक वीरपाल से मिली जानकारी के अनुसार बरेली चौबारी रामगंगा से सीएनजी सिलिंडर लदे ट्रक रामपुर के जैन पेट्रोल पंप जा रहा था। इसी दौरान दिल्ली हाईवे पर गांव ठिरिया खेतल के पास सिलिंडर का वॉल्व खुलने से एक पाइप से गैस का तेज बहाव शुरू हो गया। गैस की गंध और आवाज से घबराए राहगीरों के शोर मचने पर चालक ने ट्रक को साइड से लगाकर राहगीरों की मदद से पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने हाईवे पेट्रोलिंग टीम के साथ मिलकर ट्रैफिक को रोक दिया। कुछ देर बाद फायर ब्रिगेडकर्मियों ने पास में ही मौजूद पेट्रोल कर्मियों की मदद से स्थिति पर काबू पा लिया, तब लोगों ने राहत की सांस ली। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि आधे घंटे में स्थिति पर काबू पा लिया गया। हालांकि इस बीच यातायात को डायवर्ट कर दिया गया।