Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Bhadohi News
›
VIDEO : In Bhadohi, the health of the young man deteriorated after a quack injected him, he died, mourning at home
{"_id":"67471395c71f7dda5c035cb2","slug":"video-in-bhadohi-the-health-of-the-young-man-deteriorated-after-a-quack-injected-him-he-died-mourning-at-home","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : भदोही में नीम हकीम के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी युवक की तबियत, हुई मौत, घर पर मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : भदोही में नीम हकीम के इंजेक्शन लगाते ही बिगड़ी युवक की तबियत, हुई मौत, घर पर मातम
कोतवाली क्षेत्र के दल्लूपुर निवासी एक युवक की नीम हकीम द्वारा इंजेक्शन लगाते ही तबियत बिगड़ गयी। घराबए नीम-हकीम ने उसे अपनी बाइक पर लेकर सीएचसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वह युवक के शव को बाइक से ही लेकर उसके घर पहुंचा। जहां परिजनों ने पुलिस को फोन कर दिया। पुलिस के आने से पहले नीम हकीम अपनी बाइक छोड़ वहीं फरार हो गया। कोतवाली के दल्लूपुर निवासी विंध्यवासिनी गौंड (45) की तीन दिनों पूर्व बाइक से गिरने के बाद पैर में मामूली चोट लगी थी। जिसका ड्रेसिंग कराने के लिए बुधवार की दोपहर युवक अकेले ही केडवरिया स्थित एक नीम हकीम के यहां पहुंचा। आरोप है कि युवक के चोट दिखाने पर नीम हकीम ने उसे एक सुई लगा दी। जिससे युवक की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। युवक की तबियत बिगड़ती देख घबराया नीम हकीम उसे अपनी बाइक पर बैठा कर गोपीगंज सीएचसी पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यहीं से नीम हकीम ने युवक के परिजनों को सूचना देते हुए बताया कि विंध्यवासिनी को मिर्गी का दौरा पड़ा है। जिसे सुनने के बाद पत्नी रीता और अन्य परिजन सीएचसी पहुंचे। जहां वह मृत पड़ा था। परिजन नीम हकीम की मदद से शव को गांव लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दे दी। इस बीच नीम हकीम मौका देख फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह व चौकी प्रभारी दिनेश कुमार समेत पुलिसकर्मी गांव पहुंचे और परिजनों का बयान लिया। परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक को दो पुत्र दो पुत्री हैं। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि परिजनों के आरोप के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा सकेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।