{"_id":"68345c0d612718485307fdc9","slug":"video-women-prayed-for-the-long-life-of-their-husbands-by-worshipping-the-banyan-tree-in-budaun-2025-05-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"बदायूं में वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बदायूं में वट वृक्ष की पूजा कर सुहागिनों ने मांगी पति की लंबी आयु
वट सावित्री अमावस्या का पर्व बदायूं जिले में सुहागिनों ने पूजा अर्चना और वट वृक्ष की परिक्रमा कर मनाया। वट सावित्री की कथा के बाद सुहागिनों ने पति की दीर्घायु और परिवार के कल्याण की कामना की। धार्मिक परंपरा के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या पर मनाए जाने वाले इस पर्व की महिलाओं ने सोमवार को सुबह से ही तैयारी शुरू कर दी। घर-आंगन की सफाई और धुलाई के बाद स्नान कर सोलह श्रृंगार के साथ सुहागिन महिलाएं वट वृक्ष के समीप पहुंची। यहां दीपक जलाकर और रोली-चावल फूल आदि से बरगद की पूजा की। परंपरा के अनुसार वट वृक्ष पर लाल रंग का कपड़ा लपेटा और सूत के धागे के साथ परिक्रमा की। पूजन और परिक्रमा के साथ वट सावित्री की कथा सुनी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।